ब्रेकिंग- सिकोसा रेलवे स्टेशन में ट्रेन हादसा- बुजुर्ग का दोनों पैर कटा, अस्पताल पहुंचते ही मौत
बालोद/गुंडरदेही। गुंडरदेही ब्लॉक के सिकोसा रेलवे स्टेशन में रविवार को करीब दोपहर 12 बजे एक ट्रेन हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मड़ोदा भिलाई निवासी डोमन लाल साहू किसी काम से ट्रेन से बैठकर मड़ौदा से बालोद की ओर आ रहा था। इस बीच वह सिकोसा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से अचानक गिर गया और पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसके दोनों पैर उखड़ गए। उस समय वह गंभीर अवस्था में घायल था।जिसे आनन-फानन में ट्रेन में ही लेटा कर बालोद रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। जहां उसे 108 के जरिए जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक ट्रेन सिकोसा स्टेशन में रुकने वाली थी। स्पीड धीमी हो रही थी। इस बीच अचानक वह बुजुर्ग ट्रेन से गिर गया। अनुमान है कि वह या तो सिकोसा में ही उतरना चाह रहा था या फिर बोगी में दरवाजे के पास बैठे होने के कारण उसका पैर फिसला होगा और यह हादसा हुआ। मोहलाई के मोनेश हिरवानी ने बताया घटनास्थल का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था। संजीवनी 108 के स्टाफ के मुताबिक मृतक की पहचान उस वक्त हुई जब उसके मोबाइल में किसी परिजन का फोन आया।