मां भारती का गोद तब लाल हुआ था,जब लहूलुहान शहीद दुर्वासा लाल हुआ
कारगिल युद्ध में शहीद अमर जवान दुर्वासा लाल निषाद का 23 वॉ शहीद दिवस ग्राम देवरी ख में मना
संजय साहू अंडा/ गुंडरदेही/बालोद। कारगिल युद्ध में शहीद अमर जवान दुर्वासा लाल निषाद के 23 वॉ शहीद दिवस पर गुंडरदेही विकास खंड के ग्राम देवरी (ख) उनके गृह ग्राम में स्थापित शहीद दुर्वासा लाल निषाद प्रतिमा के सामने आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया । इस अवसर ससंदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने कहा कि माँ भारती का गोद तब लाल हुआ था,जब लहूलुहान शहीद दुर्वासा लाल हुआ था। वतन के खातिर जो बलिदान हुए, जिनकी शहादत पर हम सबको गर्व है ,उनके बदौलत ही आज गांव में ऐसा पर्व है। वतन की रक्षा के लिये जो बलिदान होता है अद्भुत वो हर जावन होता हैं। हमारे लिये पूरी धरती छोड़ जाते है। और डूबते सितारों के लिये आसमान होता है। उन्होंने ग्राम देवरी ख के हर संभव मदद के लिये हमेशा तत्पर रहने की बात कही।
जानिए कौन थे शहीद दुर्वासा लाल निषाद
शहीद दुर्वासा लाल निषाद का जन्म सन 1-4-1975 एक गरीब परिवार के छोटे से गाँव ग्राम देवरी ख पुन्नी लाल निषाद के घर में जन्म हुआ था। बचपन से ही देश के प्रति लगाव था। 12 वी पढ़ाई करने के बाद सन 28-12-1993 को 18 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हुआ था। बहुत कम उम्र में देश के प्रति रक्षा के लिए तैयार हो गया। जब भारत और पाकिस्तान के कारगिल युद्ध के समय जब सियाचिन में युद्ध के लिए इन्होने सेना के लिए आर्मी जवानों के लिए उपयोगी समान होकर गाड़ी में ले जा रहा था तभी दुश्मनों ने गोली दागना शुरू कर दिया। जिसमें उन्हे गोली लग गई। गोली लगने के बाद भी वह अपनें कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी आर्मी उपयोगी समान को कैम्प तक पहुँचाया। वहां से उनकी मातृभूमि की रक्षा के लिए सन 4-9-1998 में मात्र 23 साल के उम्र में शहीद हो गया।
ये रहे अतिथि
शहादत दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद गुंडरदेही ससदीय सचिव छ.ग. थे। अध्यक्षता सोना देवी मानसिह देशलहरा,अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने की। विशेष अतिथि पदम् श्री फूलबासन यादव समाज सेवी, अतिथिगण सुचित्रा हेमंत साहू, जनपद पंचायत गुंडरदेही, किशोरी लाल साहू प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, एन के राठी अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ भिलाई , चन्द्र कुमार साहू , पायल शर्मा सभापति एवं क़ृषि विभाग जनपद पंचायत गुंडरदेही ,बद्री प्रसाद पार्कर अध्यक्ष छ ग निषाद समाज जिला सहगठन दुर्ग , राजेंद्र निषाद महासचिव छग निषाद समाज जिला संगठन बालोद ,संजय साहू पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस ब्लाक गुंडरदेही , बिरेन्द्र सिह चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति जिला बालोद , पिता मुनी लाल निषाद एवं माता बोधनी बाई निषाद देवरी,
खिलेन्द्र साहू सरपंच , अंजू गायकवाड़ उपसरपंच,सचिव गुलाब साहू,उत्तम गायकवाड़,भूपेन्द्र निषाद,एवं पंचगण ग्रामवासी देवरी (ख) जिला बालोद सहित समस्त पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे। साथ ही साथ इस कार्यक्रम में प्राथमिक,माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी के समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मंच संचालन शिक्षक जीवन लाल चन्द्राकर ने किया।
ये कार्यक्रम भी शहादत समारोह के दौरान
इस दौरान हाई स्कूल में अतिरिक्त कमरा, आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया एवं पोषण रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मेघावी छात्र सम्मान, शिक्षक सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम हुआ।