पपेट शो से छात्राओं ने बताई अपने जीवन की कड़वाहट, उच्च शिक्षा का महत्व समझाया
बालोद।शासकीय हाई स्कूल भण्डेरा,डौंडी लोहारा विकासखंड में बालिका शिक्षा जागरूकता पर पपेट शो पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी।
बालिका शिक्षा पर शो करने का उद्देश्य बालिकाएं, जो हाई स्कूल में पहुँच कर बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देती हैं, चाहे शादी,पारिवारिक परिस्थितियों के कारण या फिर विसंगति वश छोड़ देती हैं, समाजिक परम्परा के अनुसार वो अपना घर छोड़,
ससुराल चले जाती हैं, अच्छा वातावरण मिलें तो ठीक किंतु
अगर कुछ अच्छा न मिले तो उसके पास मायके लौटकर रहना पड़ता हैं और कुछ हुनर,पढ़ाई न होने के कारण दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता हैं।इस नाटक का उद्देश्य बालिकाओं को जागरूक करना, आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना था,हमे क्यों जरूरी हैं,ग्रामीण अंचल में बहुत से पालक जागरूक है तो कहीं शिक्षा के प्रति उदासीनता इसी खाई को पाटना मुख्य उद्देश्य हैं। उच्चशिक्षा का महत्व बताया गया। शाला के प्राचार्य मोहन लाल शिवने द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करना क्यों आवश्यक हैं ,इस पर विस्तृत जानकारी दी गयी।भारत स्काउट गाइड यूनिट कल्पना चावला टीम के बच्चों को बधाई
दी गयी। एवम रेंजर लीडर श्रीमती कैशरीन बेग व्याख्याता ए एल टी के नेतृत्व में कार्यक्रम
सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सहयोग के रूप में श्रीमती नंदा सोनी व्याख्याता, रेंजर प्रीती साहू,निशा देवांगन,रितिका,पुष्पांजली ,पुष्पलता,मुस्कान,योगेश्वरी, उमेश्वरी बच्चों ने पपेट शो में भाग लिया।