जिले में पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर तक , देखिये किस तरह के होंगे आयोजन
बालोद-जिले में कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से अन्य गतिविधियों के अलावा जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर ने बताया कि जिले में 1523 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 01 सितम्बर से पोषण माह प्रारंभ किया गया है। जिसमें मुख्य थीम अनुसार गतिविधियॉ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम सप्ताह आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों में पोषण वाटिका विकसित करने हेतु गतिविधि। द्वितीय सप्ताह में पोषण हेतु गर्भवती माताओं, बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं में योग सत्रों का आयोजन। तृतीय सप्ताह में आंगनबाड़ी केन्द्रों के हितग्राहियों को पोषण किट एवं आईईसी सामाग्री का वितरण। चतुर्थ सप्ताह में गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं उन्हें पौष्टिक आहार वितरण अभियान किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण माह में ग्रामों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जागरूकता रैली, सायकल रैली, पोषक सब्जियों का प्रदर्शन, बच्चों का फैन्सी ड्रेस प्रदर्शन किया जा रहा है।