घर से निकलने से पहले देखिये – बालोद जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 3 सितम्बर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी
बालोद-कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 03 सितम्बर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.के. सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद अंतर्गत टॉउन हॉल बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज.सांकरा, ग्राम पंचायत घुमका, ग्राम पंचायत भोथली, प्राथ.स्वा.केन्द्र पीपरछेडी, ग्राम पंचायत भवन भेे.नवागांव, ग्राम पंचायत भवन निपानी, प्राथ.स्वा.केन्द्र करहीभदर, ग्राम पंचायत जमरूवा, प्राथ.स्वा.केन्द्र लाटाबोड, ग्राम पंचायत भवन बघमरा, ग्राम पंचायत भवन परसोदा (झ), ग्राम पंचायत भवन हीरापुर, विकासखंड डौण्डी अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, भर्रीटोला 36 टेकाढोडा, पेवारी, बी.एस.पी. हा. दल्ली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा, विकासखंड डौण्डीलोहारा अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, विकासखंड गुंडरदेही अंतर्गत्, बैडमिंटन हॉल गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजुनर््दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलंगपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, बीआरसी गुंडरदेही, विकासखंड गुरूर अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, बीआरसी भवन गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, अर्जुनी, रमतरा में टीकाकरण किया जाएगा।