National Scholarships (NSP)एप से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
बालोद- अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 के लिए पात्र विद्यार्थियों से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्री.मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 15 नवम्बर 2021 तक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हेतु 30 नवम्बर 2021 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन हेतु आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की वेबसाईट में जाकर लिंक में अथवा मोबाइल एप्प National Scholarships (NSP) पर जा कर किसी एक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक दिशा निर्देश तथा पात्रता संबंधी जानकारी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध है।