जनपद पंचायत नगरी की शिक्षा स्थायी समिति की बैठक में बीईओ ने कहा सभी कर्मचारी वैक्सीन जरूर लगाएं

नगरी-धमतरी। जनपद पंचायत नगरी की शिक्षा स्थायी समिति की बैठक जनपद सभा कक्ष में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शिक्षा स्थायी समिति हुमित लिमजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि नगरी विकासखंड के शालाओं में शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए ऑफलाइन कक्षा संचालित की जा रही है तथा मोहल्ला कक्षा के माध्यम से भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है । बी.ई.ओ.श्री सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं । बैठक में अध्यक्ष शिक्षा स्थायी समिति हुमित लिमजा ने वनांचल क्षेत्रों के शालाओं में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था कराने के निर्देश दिए । बैठक में उपस्थित जनपद सदस्य श्रीमती यामिनी ध्रुव,श्रीमती सुलोचना साहू,सुखचंद मरकाम , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी पी.आर. साहू ने शिक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सुझाव दिए । बैठक में बी.आर.सी.बी.एम. साहू सहित कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी के कार्यालयीन कर्मचारी डीआर टंडन, एलके साहू, वासुदेव मरकाम आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page