किशनपुरी में चार दिवसीय क्रिकेट 3 सितंबर से

बालोद। केसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 4 दिवसीय ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 सितंबर तक किशनपुरी आमाडूला में किया गया है। पोला त्यौहार के उपलक्ष्य में यह आयोजन रखा गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹5501, द्वितीय पुरस्कार ₹4001, तीसरा पुरस्कार ₹2501, चतुर्थ पुरस्कार 1501 रुपये दिया जाएगा। आयोजन के लिए नियम शर्ते भी तय की गई है। जिसमें नियम है कि सभी खिलाड़ी को एक ही गांव का रहना अनिवार्य होगा। सभी खिलाड़ी आधार कार्ड साथ लाएंगे। यदि किसी प्रकार की विवाद की स्थिति होती है तो समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा। एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा चोट लगने पर स्वयं की जिम्मेदारी होगी। साथ ही कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। उक्त जानकारी अध्यक्ष रामसहाय सलाम ने दी।

ये बड़ी खबर जरुर पढ़ें

You cannot copy content of this page