बच्चों के आंकलन व मूल्यांकन हेतु शिक्षकों को संकुल समन्वयक बीएम साहू ने दिया प्रशिक्षण

डौंडी। संकुल केंद्र पटेली के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओ के सभी शिक्षकों को शिक्षण सत्र 2021-22 में अध्ययनरत बच्चों के ऑनलाइन आंकलन व मूल्यांकन प्रक्रिया के विषय मे संकुल समन्वयक बी एम साहू ने कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि बच्चों का आंकलन वर्ष में 3 चरणों मे होगा। यह आँकलन मोहल्ला व स्कूल कक्ष में अध्ययरत शत प्रतिशत बच्चो का किया जाएगा। इसमे प्रथम बेसलाइन आँकलन यह सेतुपाठ्यक्रम(पूर्व ज्ञान) आधारित है। यह आँकलन शिक्षा विभाग के सीजी स्कूल पोर्टल के माध्यम से 28 अगस्त से 15 सितंबर तक पूर्ण किया जाना है।
द्वितीय मिडलाईन आंकलन पाठ्यक्रम आधारित जिसे माह दिसम्बर में पूर्ण किया जाना है और अंत मे इंडलाइन आँकलन पाठ्यक्रम आधारित जिसे माह मार्च में पूर्ण किया जाना है। इसी तरह बच्चो के ज्ञान स्तर के मूल्यांकन हेतु 5 इकाई का क्रमशः सितम्बर, अक्टूबर,नवम्बर, जनवरी,फरवरी में लिया जाएगा।इसमे बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य आधारित मूल्यांकन होगा। सीजी स्कूल पोर्टल में बच्चों के लिए प्रश्नपत्र विषय आधारित 3 खण्ड (अ ब स )आएगा जिन्हें शिक्षक श्यामपठ में लिखेंगे और बच्चे अपने कॉपी के पन्ने निकालकर हल करेंगे। शिक्षक बच्चो के उत्तरपुस्तिका को जांचकर सीजी स्कूल पोर्टल में दिए निर्धारित अंकसूची प्रारूप में समस्त जानकारी ऑनलाइन भरेंगे। साथ ही अभिलेख संधारण भी करेंगे। इस तरह आज के प्रशिक्षण में समस्त संस्था प्रमुख व समस्त शिक्षक भाग लिए।
बीएल निषाद,सन्ध्या कुलदीप यश्वनी सेन,त्रिवेणी चौरका,मंजू धुर्वे,विजय साहू, ललित ठाकुर, रामावतार नेताम, देवानन्द टण्डन सहित संकुल के सभी शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिए।

You cannot copy content of this page