भाजपाइयों के निरीक्षण व खबर का असर- पोंडी हाई स्कूल भवन का निर्माण हुआ प्रारंभ,


बालोद। ग्राम पोंडी में पिछले 2 वर्ष से हाई स्कूल भवन निर्माण का कार्य अधूरा था जो अब बनना प्रारंभ हुआ है। ग्रामीण भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष पार्थ साहू के नेतृत्व में इस भवन का अधूरा जो पड़ा था उसे निरीक्षण किया गया था। जहां पर वेंडर एवं सरपंच सहित जनपद के सीईओ के साथ इस विषय पर बात की गई थी। जिस पर वेंडर की कमी बताई गई। इस मामले को लेकर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू के साथ जिले के कलेक्टर के समक्ष जाकर के इस संदर्भ में जानकारी दी थी और उन्हें इस मामले में त्वरित जांच कमेटी बैठा करके इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने का आग्रह किया था। जिलाधीश के द्वारा तत्काल इस विषय को संज्ञान में लिया गया और जांच कमेटी बैठाकर के स्कूल का निरीक्षण किया गया। जहां पर पूर्व वेंडर सुरेश नेताम के द्वारा अनियमितता पाई गई और जिसे लगभग ₹30000 हर्जाना स्कूल भवन में देने की बात जांच कमेटी में आई ।पश्चात वर्तमान सरपंच मुरलीधर भुआर्य के द्वारा आनन-फानन में इस भवन का निर्माण कार्य शुरू की गई।


कार्य प्रारंभ होने पर ग्रामीण कार्यकर्ता निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर वेंडर के साथ सीधे इस विषय पर बात की गई कि निर्माण कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाए और लगातार इसका कार्य जारी रहें। यदि किसी भी प्रकार की लेट लतीफ होगी तो इसकी शिकायत सीधे कलेक्टर से की जाएगी। साथ ही कोई समस्या होती है तो उस बात को हमें बताई जाए। इस निरीक्षण में मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष पार्थ साहू कोषाध्यक्ष अजय साहू कार्यकारिणी सदस्य पवन साहू वरिष्ठ ग्रामीण नेता सुदामा राम साहू पहुंचे। वर्तमान में कार्य प्रगति की ओर है।
दानेश्वर मिश्रा महामंत्री -ने बताया कि यह अतिरिक्त कमरा निर्माण पूर्व में भाजपा सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा 20,0000 लाख स्वीकृत करके तत्काल कार्य प्रारंभ की गई थी वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वेषपूर्ण इसे रोक करके जानबूझकर लेट लतीफ कर रही थी जिसका हमने पिछले दिनों कलेक्टर से बात करके जांच कमेटी बैठाने की बात की थी। आज निर्माण कार्य जारी है।

तोमन साहू ने कहा यह निर्माण कार्य भाजपा के शासनकाल में 20 लाख स्वीकृत कराया गया था जो कि आज तक कार्य अपूर्ण था कार्य नहीं होने पर जिले कलेक्टर को शिकायत के उपरांत पुनः कार्य सरपंच द्वारा प्रारंभ किया गया है स्कूल बनने पर यहां के बच्चों को पर्याप्त अतिरिक्त कक्षा की सुविधा मिल पाएगी।

You cannot copy content of this page