गुरूर में कांग्रेस परिवार ने दी राजीव को भावभीनी श्रद्धांजलि

बालोद/गुरुर। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर गुरूर के कांग्रेसजनों ने बस स्टैंड गुरूर स्थित कार्यालय में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा की उपस्थिति में राजीव जी को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर विधायक ने देश के प्रति राजीव के योगदान को बताया। उन्होंने कहा कि राजीव जी ने हमारे देश को 21 वीं सदी की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचार क्रांति का जयघोष के साथ 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर युवा भारत के निर्माण की नींव रखी।साथ ही राजीव जी ने ही पंचायती राज व्यवस्था बनाकर ग्रामों के समुचित विकास का साधन बनाया। सद्भावना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक के साथ तामेश्वर साहू, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नौशाद कुरैशी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, तोमन साहू व पीमन साहू कार्यकारिणी सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक महामंत्री सादिक अली, संयुक्त महामंत्री सुमीत राजपूत, एल्डरमैन ओंकार महमल्ला, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र मंडावी, युवा कांग्रेस महासचिव तुलेश सिन्हा, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य बरसन गवालवंशी, लाल खान, बाला ठाकुर, महेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page