अमृत महोत्सव थीम पर ऑनलाइन हुआ कार्यक्रम, स्काउट गाइड के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बालोद।भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के
75वे वर्ष पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव थीम पर ऑनलाइन
कार्यक्रम हुआ। जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर, जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर व संचालन सीमा साहू व
कैशरीन बेग द्वारा संचालित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई। जिसमें रंगोली, चित्रकला,कविता, गीत,नृत्य,फैंसी ड्रेस रखी गई
असिस्टेंट डीओसी प्रेमलता चंद्राकर ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण प्रभारी,संचालन श्रीमती कैशरीन बेग,असिस्टेंट लीडर ट्रेनर ने कहा मंच आपको निखारता हैं ,इसलिए जब भी
अवसर मिले जरूर भाग ले।मेहनत से पर्सनालिटी डेवलप होती हैं। निर्णायकों की अहम भूमिका में डीओसी श्रीमती धनेश्वरी सोनवानी, श्रीमती कमला वर्मा एचडब्ल्यूबी गाइड,श्रीमती नीता बघेल विकासखंड सह सचिव गुरुर,ब्लॉक बालोद सचिव रूपेंद्र सिन्हा, डौणडी सचिव नेम सिंह साहू,डौंडी सह सचिव तनुजा बंजारे, खिलेश्वर गंजीर
Hwb स्काउट,सुश्री संयुक्ता भंज , सोनी कुमारी ,निर्णायको के उदबोधन में स्वतन्त्रता दिवस
से जुड़े बातों को बताया। शुभकामनाएं देकर अपने निर्णय की घोषणा भी किये।
परिणाम इस प्रकार हैं
रंगोली में प्रथम कु पूर्वी भरदा,द्वितीय कु शालिनी ठाकुर,तृतीय कु निशा देवांगन।
कविता में प्रथम अजय मोहन्दीपाठ, द्वितीय मुस्कान ठाकुर भण्डेरा, तृतीय योगेश्वरी।
बुलबुल में प्राथमिक शाला
धनगांव प्रथम,चित्रकला कु अंजली इरागुड़ा, द्रोणी चंद्राकर इरागुडा द्वितीय ,तृतीय कु मुस्कान ठाकुर।
कविता में प्रथम कु ईशा साहू,द्वितीय अजय ,तृतीय कु मुस्कान ठाकुर भण्डेरा
नृत्य में पीएस धनगांव के बुलबुल प्रथम,प्रथम बालक शाला गुरुर समूह नृत्य रहा।फेंसिड्रेस में कु रेशमा प्रथम,कु भारती साहू द्वितीय रहा। सभी बच्चों को जिला संघ बालोद के पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गयी।गुंडरदेही सचिव चंद्रशेखर दिल्लीवार , नोम साहू सहसचिव, किरण गिरी गोस्वामी लीडर्स के तरफ से बधाई ,सभी बच्चों की उत्कृष्ट भागीदारी रही।
इन बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी दी
टेमिन,तुषार गावरे,वंदना साहू,यशस्वी,सोहन रावटे, सुधा,टामेंद्र,टिकेश्वर, नेहा साहू,लोमेश ,नेहा निषाद,ख़ुशी, जानवी,ईशा, दीपिका,ब्रम्हदेव डिगेश,अमीषा बहुत से स्काउट,गाइड,,रोवर ,रेंजर सम्मिलित हुए।