बेवफाई और बेरहमी! तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई थी पत्नी,एक साल बाद गांव वापस आई तो पति ने उतार दिया मौत के घाट

मामले का खुलासा करती पुलिस व पीछे मास्क लगाये सफेद कपड़े में खड़ा आरोपी पति

राजिम। समीपस्थ ग्राम कुरुसकेरा गांव में पति ने अपनी पत्नी का धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। खून से लथपथ मृतिका की लाश गली में पड़ी हुई थी। पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव पीएम के लिए भेजवाया। थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि मृतिका गायत्री तारक तीन बच्चों को अपने पूर्व पति मनोज तारक के पास छोड़कर एक वर्ष पूर्व गांव के अन्य पुरूष के साथ भागकर प्रेम विवाह कर बाहर रह रही थी, जो तीन-चार दिन पहले वह गांव वापिस लौटी और प्रेमी की पत्नी बनकर उसके साथ रह रही थी। इसकी जानकारी आरोपी मनोज तारक को होने पर रविवार को अपनी पूर्व पत्नि को उसके प्रेमी पति के घर में घुसकर धारदार हथियार तलवार से जान से मारने की नियत से प्राणघातक वार कर चोट पहुँचा कर हत्या कर दिया। बीच बचाव करने आए महिला के सास, नाना ससुर को भी आरोपी द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातक वार कर चोट पहंुचा कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था। इससे पहले उसने अपनी बाइक और हत्या में उपयोग की गयी तलवार को गांव के बाहर छुपा दिया। अपने मंसूबो में आरोपी कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर लगाकर पतासाजी कर आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास बघेल, सहायक उपनिरीक्षक छबिल टांडेकर, प्रधान आरक्षक जीवन साहू, आरक्षक टेमन दुबे, तुलसी निषाद, महिला आरक्षक सविता खरे, सैनिक वीरेन्द्र वर्मा का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page