छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव तथा शिक्षा सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पदोन्नति,वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन बहाली तथा दिवंगत शिक्षक (पंचायत/न नि) संवर्ग के परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए सौंपा मांग पत्र
लंबित 16% महंगाई भत्ते, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश नगदीकरण की मांग पत्र भी शामिल
बालोद– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यक्रम चरणबद्ध मांग अभियान के अन्तर्गत आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त कलेक्टर बालोद श्री ऋषिकेश तिवारी एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्रीमती आसिमा चटर्जी, सहायक संचालक कोसरे जी को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया !जिसमें जनघोषणा पत्र में शामिल क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली सहित दिवंगत शिक्षक (पंचायत/न नि) संवर्ग के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित 16 % मंहगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण का मांगपत्र मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय एवं अन्य विभागीय सचिवों के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए मांग पत्र में संघ ने प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश जारी करने , एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति देने, व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है अत: प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार करने, जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा! साथ ही दिवंगत शिक्षक (पंचायत/ न नि) संवर्ग के परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति देने, 01 जनवरी 2019 से अभी तक 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है!जुलाई 2019 से लंबित 5% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 % भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4% भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 % मंहगाई भत्ता का आदेश जारी करने, छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय नया रायपुर दिनांक 27 अक्टूबर 2017 को जारी आदेश के अनुसार मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) का आदेश जारी करने व प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा पुस्तिका में दर्ज अर्जित अवकाश की गणना करते हुए भुगतान हेतु आदेश जारी करने का भी मांग पत्र सौंपा गया ।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल मे दिलीप साहू(जिलाध्यक्ष बालोद),प्रदीप साहू(प्रदेश संगठन सचिव),बीरबल देशमुख(जिला संयोजक)आर के खरांशु(जिला संयोजक),पवन कुम्भकार(जिला कोषाध्यक्ष),सूरज गोपाल गंगबेर(ब्लॉकध्यक्ष गुरुर),माधव साहू(ब्लॉकध्यक्ष डौंडी लोहारा),लेखराम साहू(ब्लॉकध्यक्ष बालोद),सरिता दीवान, अंजुलता योगी,दुर्गा जोशी,वीरेंद्र देवांगन(जिला उपाध्यक्ष),संतोष देवांगन(जिला उपाध्यक्ष)नरेंद्र साहू(जिला सचिव)रघुनंदन गंगबोइर(जिला मीडिया प्रभारी),रिखीराम ध्रुव,तुकाराम साहू, देवनारायण सिन्हा,हरीश साहू(आई टी सेल प्रभारी),अविनाश साहू(आई टी सेल प्रभारी),नरेंद्र रजक(आई टी सेल प्रभारी)युवराज गंधर्व,बृजमोहन मानिकपुरी,सुरेश बंजारे,जीतेन्द्र सोनी,संदीप दुबे,राजीवनयन शर्मा,लोकेंद्र यादव,लेखराम सोनबेर, धनेश साहू,सूर्यकांत साहू सहित अन्य शिक्षक शामिल थे!