मड़ियाकट्टा में जिला पंचायत सदस्य ने बच्चों को बांटे टिफिन
डौंडी।संकुल केंद्र पटेली अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला मड़ियाकट्टा में 2 अगस्त 2021 को शाला प्रवेश उत्सव व पौधारोपण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों, पालकों विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि श्रीमती करिश्मा सलामे जिला पंचायत सदस्य बालोद ने पौधारोपण कर बच्चों व शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल में अध्ययन करने की नसीहत दिये।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने बच्चों को टिफिन बॉक्स वितरण कर स्कूल आने प्रोत्साहित किया।स्थानीय महिला स्वसहायता समूह ग्राम पंचायत समिति ने बच्चों के खेल आयोजन को सहारा।
साथ ही उल्ल्लेखनीय कार्य के लिए संस्था प्रमुख त्रिवेणी चौरका व विशेष रूप से भुनेश्वर साहू सहायक शिक्षक को बधाई व शुभकामनाएं दी।