सोसाइटी में किसान मोर्चा का नगाड़ा बजाओ- सरकार जगाओ कार्यक्रम 2 अगस्त को, देखिये जिले भर में कैसी हो रही तैयारी
बालोद – भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल के आदेशनुसार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा पवन साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तोमन साहू के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार के कुशासन व अन्याय एवं प्रदेश के किसानो को सोसायटियों में पर्याप्त खाद बीज नही मिलने पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ, विरोध में “नगाडा बजाओ सरकार जगाओ व हल्ला बोल” कार्यक्रम रखा गया है. उक्त आयोजन 2 अगस्त को सुबह 11 बजे से किसान मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर सहकारी समितियों में आयोजित किया गया है | जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने बताया कि जिले व प्रदेश में खाद की कमी है, लगातार किसान मोर्चा जिला स्तर विधानसभा स्तर में धरना प्रदर्शन कर सरकार को खाद की पर्याप्त आपूर्ति करने की मांग की है लेकिन सरकार किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ है. उल्टा सरकार खाद की कालाबाजारी में लगी हुई है. इसी परिपेक्ष्य में 2 अगस्त सोमवार को 11बजे से वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति व सानिध्य में जिले की विभिन्न सोसाइटी में उक्त कार्यक्रम होगा. जिसके लिए प्रभारी तय किए गये हैं.
देखिये लिस्ट कहां कौन होंगे मौजूद जो संभालेंगे मोर्चा
1डौण्डी /दल्ली – होरी लाल रावटे , सोमेश् साहू, सुदेश सिंह, मनीष झा, गोविंद माधवानी,देवेंद्र महला, अनिल खोबरागड़े, नागेंद्र चौधरी, बाबी छतवॉल, राकेश द्वेवेदी, राम नारायण धनकर, भीष्म टंडन, सोमेश् सोरी,विक्रम ध्रुव, शिवगिरी चरेंद्र, मितेंद्र वैष्णव,उमेश विश्वकर्मा कार्यक्रम प्रभारी हैं
2– डौंडीलोहारा – देवेंद्र जयसवाल, जयेश ठाकुर, संजय दुबे,देवलाल ठाकुर, रूपेंद्र सिन्हा, दारा सिंह भौशार्य, पिंटू लोठा, ढाल सिंह साहू, जगत पाल सिन्हा,दिलीप कोठारी,सुरेश देशमुख कार्यक्रम प्रभारी हैं
3- बालोद शहर/ग्रामीण– कृष्णकांत पवार,राकेश यादव, पवन साहू, छगन देशमुख, धरम साहू, प्रकाश नाहर, पालक ठाकुर,जगदीश देशमुख, राकेश यादव ( छोटू),शरद ठाकुर, तोमन साहू,मनोहर सिन्हा, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू,सुरेंद्र देशमुख ,दया नंद साहू,कृतिका साहू,प्रेमलता साहू, कल्याण साहू,खिलेश्वरी साहू,देवधर साहू, अश्वन बारले,राजीव शर्मा,छगन साहू,वीरेंद्र साहू, दिनेश्वर मिश्रा,नरेंद्र सोनवानी, संतोष कौशिक,शशिकांत साहू व गणेश साहू कार्यक्रम प्रभारी होंगे
4– गुरुर- प्रीतम साहू, नंद किशोर शर्मा, याद राम साहू, कौशल साहू, ईशा प्रकाश साहू,त्रिलोकी साहू, दुर्गानंद साहू, सुशीला सेवक साहू, डमेश्वरी साहू,नरेश साहू,आदित्य पिपरे,महेत्रर नेताम, भुवन साहू, लीलाराम सोंनबोइर, टुकेश्वर पांडे,पन्ना साहू कार्यक्रम प्रभारी होंगे.
5- अर्जुंदा – नरेश यदु, संध्या भारद्वाज, नितीश मोटी यादव,टोमन साहू,प्रनेश जैन, पवन सोनबारसा, विश्वास गुप्ता, हेमंत साहू,रोमन सोनकर,अनिल सोनी,नेत राम साहू,ओंकार सिन्हा कार्यक्रम प्रभारी होंगे.
6- खेरथा – किशोरी साहू चेमन देशमुख,टीनेश्वर बघेल,जितेंद्र साहू ,शिव धरम गुडे,हरीश कटझरे,रमेश सोनवानी , अंजनी साहू, भुनेश्वरी ठाकुर,पोषण बनपेला,निरजंन साहू,सुरेश केसरवाणी,नरेंद्र हिरवानी,चैतन्य निषाद कार्यक्रम प्रभारी हैं
7- गुंडरदेही – बिरेंद्र साहू,लेख राम साहू, प्रमोद जैन,मोहन जैन,पुष्पेंद्र चंद्राकर,ठाकुर राम चंद्राकर, अश्वनी यादव,दुष्यंत सोनवानी, मालती जोशी,मदन साहू,विजय सोनकर,सेवक महिपाल,थान सिंग मंडावी,टिका राम सावरे,टीकाराम निषाद कार्यक्रम प्रभारी हैं
जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा हेमंत साहू ने उक्त कार्यक्रम में मण्डल पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति, जिला के स्थायी व विशेष आमंत्रित सदस्य, मोर्चा, प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारीगण व मण्डल में निवासरत सभी वरिष्ठ कार्यकर्तागण एवं आमजन किसान को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।