अधिकारी की संवेदनशीलता- व्हाट्सएप पर ही हिंदसेना ने की जिला अस्पताल में गंदगी की शिकायत, फोटो सहित प्रमाण, तत्काल सीएमएचओ ने साफ करवा कर भेजी दूसरी फोटो, कहा काम हो गया
बालोद। सरकारी अधिकारी जिनका प्रमुख दायित्व होता है कि पहले तो वह जिन विभागों काम देख रहे हैं उनकी धरातल से भी जुड़े और जहां कहीं भी कोई शिकायत या समस्या आती है तो उसका तत्काल हल करें। कुछ ऐसे अधिकारी भी होते हैं जो समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं और समस्याएं फिर बढ़ती ही जाती है। पर कुछ ऐसे भी सजग अधिकारी होते हैं जो अपनी जिम्मेदारी से बिल्कुल जुड़े रहते हैं और जैसे ही कोई भी चुनौती आती है तो उनका सामना कर रास्ता निकाल लेते हैं। ऐसे ही एक सजग व संवेदनशील अधिकारी हैं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयप्रकाश मेश्राम। जिन्होंने सिर्फ व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो सहित आए शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल उसका हल करवा दिया मामला असल में जिला अस्पताल बालोद के पुरुष प्रसाधन कक्ष की गंदगी से जुड़ा था। जहां काफी गंदगी थी और इस संबंध में व्हाट्सएप के जरिए ही हिंदसेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने सीएमएचओ से शिकायत की उन्हें फोटो सहित प्रमाण भेजे कि देखिए सर क्या हाल है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ डॉ मेश्राम ने जिला अस्पताल प्रबंधन को सूचित कर पुरुष प्रसाधन की व्यवस्था सुधारी और दूसरी फोटो भेज कर बताया कि काम हो गया। इस पहल से अस्पताल आने वाले लोगों को काफी राहत मिली तो वहीं इस समस्या को संज्ञान में लाने वाले हिंद सेना के प्रति भी आभार जताया गया। तो हिंदसेना ने सीएमएचओ का भी आभार जताया है। जिन्होंने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और कुछ घंटे में ही समस्या का निदान कर दिया। प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कहा कि अगर जिले के हर विभाग में ऐसे अधिकारी आए तो बालोद जिले के हर विभाग में स्वच्छता नजर आएगी। जरूरत है विभाग के अफसरों को स्वयं से जिम्मेदारी दिखाने की और उन पर खरा उतरने की। अगर सीएमएचओ जैसे अधिकारी अन्य विभागों में हो तो बालोद स्वच्छता में पहले नंबर पर होगा। उन्होंने कहा कि जब से बालोद जिले में स्वास्थ्य विभाग की कमान सीएमएचओ मेश्राम के हाथ में आई है बालोद जिला अस्पताल हो चाहे जिले के अंदर के अन्य स्वास्थ्य केंद्र हो सभी में सुधार हो रहा है। सीएमएचओ द्वारा हिंद सेना को यह आश्वस्त भी किया गया कि अगर कहीं भी किसी भी अस्पताल से किसी तरह की दिक्कत आती है तो हमें सूचित करें, उस पर तत्काल एक्शन लेंगे। ज्ञात हो कि समाज सेवी संगठन हिंदसेना के द्वारा जिले में स्वास्थ्य के सुधार के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया था। इस हस्ताक्षर अभियान के जरिए जो स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं या जिनके साथ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही या कमियों की वजह से स्वास्थ्यगत नुकसान उठाना पड़ा था उनसे मिलकर उनकी पीड़ा को विभाग के अफसरों तक पहुंचाया गया था और जिसके बाद फिर विभाग ने सीएमएचओ के नेतृत्व में समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य की दिशा में कई सुधार किए। कोरोना काल की चुनौतियों का भी विभाग ने डटकर सामना किया।