मंत्री श्रीमती भेंड़िया के प्रयासों से जगमगाएंगे वनांचल के गांव,डौंडी ब्लॉक के दिघवाड़ी में विद्युत सब स्टेशन की होगी स्थापना, 15 से अधिक गांवों को मिलेगा लाभ
बालोद /रायपुर – महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की पहल पर अब बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के 15 से अधिक गांव बिजली की रौशनी से जगमगाएंगे। श्रीमती भेंड़िया के प्रयासों से उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिघवाड़ी ग्राम में विद्युत सब स्टेशन खोलने की मांग पूरी हो गई है। दिघवाड़ी में सब स्टेशन बन जाने से कई गांवों को लाभ मिलेगा। सब स्टेशन नहीं होने के कारण आमाडूला, चिहरो, दिघवाड़ी एवं आस-पास के लगभग 15 गांवों में विद्युत वोल्टेज की समस्या रहती थी। जिसके कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने एवं ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों सामना करना पड़ता था।
आदिवासी वनांचल क्षेत्र डौण्डीलोहारा में लो वोल्टेज और कई दिनों तक गांवों में बिजली नहीं होने की समस्या के कारण ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक और मंत्री श्रीमती भेंड़िया से दिघवाड़ी में सब स्टेशन खोलने की मांग की गई थी। इस पर श्रीमती भेंड़िया ने प्राथमिकता से संज्ञान लेकर विगत 26 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के प्रबंधक संचालक को पत्र लिखकर दीघवाड़ी में सब स्टेशन स्थापित करने के लिए विभागीय कार्रवाई करने के लिए कहा था। इस पर कार्यवाही करते हुए ग्राम दिघवाड़ी में 2 करोड़ 18 लाख रुपए लागत के 33/11 के.व्ही. के नवीन सब स्टेशन के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। समस्या का निदान होने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर है एवं क्षेत्र की जनता ने मंत्री भेड़िया का आभार व्यक्त किया है