कड़्कनाथ के बाद अब सरकार का फोकस मछली बेचने पर, प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने भी बालोद के अफसरों को दी नसीहत- मछली पर ध्यान दो

पढ़िये प्रभारी मंत्री उमेश पटेल का बालोद जिले में पहला प्रशासनिक दौरा, जिला प्रशासन के किन ख़ास कामों को देखा, मिली सराहना या बैठक में क्या-क्या हुई बातें?

बालोद-प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल शुक्रवार को दिनभर जिले के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कराए गये विशेष कार्यो का अवलोकन किया. बालोद विकासखण्ड के ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान का निरीक्षण कर वहाॅ संचालित विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ स्वसहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा कर उनके कार्यों की सराहना की और  उन्हें आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया। संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने गौठान परिसर में स्वसहायता समूह द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन, विक्रय तथा केचुआ की उपलब्धता की जानकारी ली। समूह की सदस्यों ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन पश्चात विक्रय से उन्हें आमदनी प्राप्त हो रहा है। केचुआ पर्याप्त उपलब्ध है। उनके द्वारा केचुआ का उत्पादन तथा विक्रय किया जाता है। 

दो लाख से अधिक का बेच चुके वर्मी कंपोस्ट

कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि गौठान से अब तक दो लाख रूपए से अधिक के वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय कर लिया गया है। प्रभारी मंत्री ने गौठान परिसर में डबरी में मछलीपालन कार्य का अवलोकन किया। समूह के सदस्यों ने डबरी में पाॅच लाख मछली बीज डालने की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को मछली पालन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मछली पालन आमदनी का अच्छा जरिया बनेगा। उन्होंने बार बार अधिकारी से कहा कि मछली पालन को बढ़ावा दें इससे आने वाले दिनों में बहुत फायदा होने वाला है.

52 हजार का बेच चुके कड़्कनाथ

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जय गंगा मैय्या स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे कड़कनाथ मुर्गीपालन का अवलोकन किया। समूह की सदस्यों ने बताया कि अब तक 51 हजार 925 रूपए का कड़कनाथ मुर्गी व अण्डा का विक्रय कर लिया गया है, जिससे उन्हें लगभग 41 हजार रूपए का आमदनी हुआ है। उन्होंने गौठान परिसर में कान्हा स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे पशुपालन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने गाय को गुड़ तथा हरा चारा खिलाया। समूह के सदस्यों ने बताया कि उन्नत नस्ल की बारह गायें हैं, जिससे प्रतिदिन दुध विक्रय से आमदनी प्राप्त हो रहा है। प्रभारी मंत्री ने गौठान परिसर में तुलसी स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों का अवलोकन किया। उन्होंने गौठान परिसर में स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों की सराहना की और समूह की सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया।

प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, सांईस लेब्रोटरी, रोबोटिक्स लैब, आॅडिटोरियम आदि का अवलोकन किया। उन्होंने वहां संचालित ऑनलाइन स्मार्ट क्लासरूम में विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काबिल बनाने के उद्देश्य से अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन व अध्यापन को बढ़ावा देने हेतु स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरूआत की गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और स्वर्णिम भविष्य की ओर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया।

प्रभारी मंत्री ने विद्यालय के ऑडिटोरियम में उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा कर पूछा कि उनका पढ़ाई कैसा चल रहा है। विद्यार्थियों ने बताया की पढ़ाई अच्छा चल रहा है, स्कूल में कोई समस्या नही है। प्रभारी मंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए नवाचार विज्ञान माॅडलों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद, संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बैठक लेकर दिए निर्देश

प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि जिले कीे चहुॅमुखी विकास के लिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। प्रभारी मंत्री श्री पटेल निरीक्षण के बाद संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्हेांने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन की महत्वाकांक्षी, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने रखी कोरोना नियंत्रण को लेकर रिपोर्ट

कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किए गए कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्हेांने बताया कि जिले मे अब तक 03 लाख 51 हजार 541 कोविड-19 सैम्पल लिया जा चुका है। कोविड केयर सेंटर कुल 11 है और कुल बिस्तर की क्षमता 926 है। कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत कार्य, प्रगतिरत कार्यों आदि की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने नरवा योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली और सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्हेांने गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत् खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण व विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2021-22 में फसलवार क्षेत्राच्छादन, खाद तथा बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर का आयेाजन तथा पशुओं के टीकाकरण की भी जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की प्रगति की जानकारी ली और किसानों को योजना का लाभ उठाने प्रेरित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने लोक सेवा गारंटी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली और कहा कि लंबित सभी आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करें। उन्होंने राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग, क्रेडा विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक की समाप्ति पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री के सलाहकार का दौरा कार्यक्रम स्थगित

इधर मुख्यमंत्री के योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा का 24 जुलाई 2021 को निर्धारित बालोद जिला का दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। उक्त जानकारी कलेक्टर जनमेजय महोबे ने दी।

You cannot copy content of this page