प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के प्रथम नगर आगमन पर भाजपा किसान मोर्चा सहित भाजपा शहर मंडल ने लगाई मांगों की झड़ी, देखिए किन मांगों पर सौंपा गया ज्ञापन
बालोद। शुक्रवार को बालोद जिले के नए प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का प्रथम नगर आगमन हुआ। इस दौरान रेस्ट हाउस में उनसे भेंट के दौरान भाजपाइयों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जहां भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तोमन साहू ने ज्ञापन दिया तो वहीं भाजपा शहर मंडल सहित भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के बालोद आगमन पर जिला किसान मोर्चा द्वारा किसानों को पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध कराने ,सिंचाई हेतु नहरों से पानी छोड़ने, लगातार हो रहे बिजली कटौती के संबंध में ज्ञापन सौंपकर 26 तारीख तक अल्टीमेटम दिया गया है। युक्त मांग पूर्ण न होने पर किसान मोर्चा द्वारा उग्र आंदोलन व प्रदर्शन की बात कही गई।
वहीं इन मांगों पर भाजपा शहर मंडल ने दिया ज्ञापन
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री राकेश यादव नेतृत्व में जिला व शहर के विभिन्न समस्यों लेकर ज्ञापन सौप गया। राकेश यादव प्रदेशमंत्री भाजपा, होरीलाल रावटे सदस्य जिला पँचायत, पुष्पेंद्र चन्द्राकर सदस्य जिला पँचायत, सुरेश निर्मलकर अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल , पालक ठाकुर पूर्व मंत्री जिला भाजपा, संतोष कौशिक महामंत्री, कमल पंपालिया मंत्री भाजपा शहर मौजूद रहे।