कांग्रेसियो ने याद किया तिलक व आजाद को, मनाई जयंती
बालोद। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के निर्देशानुसार तथा केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया के मार्गदर्शन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा द्वारा 23 जुलाई को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि मनाया गया।
सर्वप्रथम तीनों महापुरुषों के तैलचित्र पर तिलक लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ,मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह, जिला महामंत्री रतिराम कोसमा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद, जिला सचिव द्वय के ईश्वर राव, रवि जायसवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष जीवन लाल साहू ब्लॉक महामंत्री राधे मंडावी, श्रीनिवास राव,हरिश खस प्रवक्ता जेबा कुरैशी, कोषाध्यक्ष नवीन कथूरिया, संयुक्त महामंत्री योगेश यादव, जागेश्वर गन्धर्व, सुरेश कुमार ठाकुर,सचिव फ्रांसिस कोलीन, नीतेश बाम्बेश्वर,ममता मंडावी,सयुक्त सचिव विल्सन मैथ्यू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।