वनांचल मोहला में कब-बुलबुल गतिविधियां

मोहला

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के स्थानीय संघ मोहला में स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी,जिसमें जिला संघ राजनांदगाँव के डीओसी मयुख श्रीवास्तव डीटीसी विनोद हथेल जी द्वारा वनांचल मोहला में कब-बुलबुल गतिविधियों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ने की मंशा जाहिर की,तदनुसार विकास खंड कमिश्नर आर के अंबादे व एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में वनांचल क्षेत्र के शास प्राथमिक शाला ढारनी में विकास खण्ड सचिव श्री वीरेन्द्रपाल लाडेश्वर व शाला के कब मास्टर सनत कुमार देवहरे के नेतृत्व में कब-बुलबुल गतिविधियों पर परिचर्चा पश्चात कब-बुलबुल बच्चों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
ज्ञात हो कि कब बुलबुल छोटे बच्चों के लिए एक प्लेटफार्म है जिसमे बच्चो के सांस्कृतिक, सामाजिक व नैतिक गुणों के विकास का प्रयास किया जाता है। शिक्षा में नवाचारी गतिविधियों के लिए मोहला के शिक्षको की पहल काफी सराहनीय रहा है। स्थानीय संघ भारत स्काउट गाइड के प्रयासों को सराहना सतीश ब्यौहरे एपीसी, संजय जैन समाज सेवी व विधायक इन्द्रशाह मण्डावी ने भी की है।

You cannot copy content of this page