जिला देवांगन समाज की आवश्यक सूचना 25 को
बालोद।
जिला देवांगन समाज बालोद , जिला महिला प्रकोष्ठ बालोद , जिला युवा प्रकोष्ठ बालोद एवं ब्लॉक देवांगन समाज गुंडरदेही, डौंडीलोहारा,देवरी,बालोद,दल्ली राजहरा,गुरुर के समस्त पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक 25 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे मां परमेश्वरी सामुदायिक भवन देवरी बंगला में रखा गया है। इस बैठक का मुख्य विषय जिला देवांगन समाज बालोद का चुनाव की तिथि एवं स्थान चयन किया जाएगा। समस्त जिला देवांगन समाज एवं समस्त ब्लॉक देवांगन समाज के पदाधिकारियों से अनुरोध की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान कर इस बैठक के कार्यक्रम को सफल बनावे। यह जानकारी दिनेश कुमार देवांगन
मीडिया प्रभारी जिला देवांगन समाज बालोद जिला बालोद (छ.ग.) ने दी।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।