बालोद में बढ़ता अपराध-आरएचओ की कार जलाने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, 5 लाख का नुकसान

बालोद

विगत दिनों ग्राम तवेरा थाना रनचिराई में स्वास्थ्य में पदस्थ आरएचओ चुलेश्वरी चंद्रहास की मारुति कार में किसी ने आग लगा दी थी। इस घटना में पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 435 का केस दर्ज किया है ।फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया कि यह किसकी हरकत या शरारत है। इस घटना से चुलेश्वरी को करीब पांच लाख का नुकसान हो गया है।उनकी रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया ग्राम सिब्दी थाना सुरेगांव की रहने वाली हूं व वर्तमान में वर्ष 2011 से उप स्वास्थ्य केन्द्र तवेरा में आर0एच0ओ0 के पद पर पदस्थ हूं व अस्पताल में ही बने मकान में मेरे पिता गोविंद, छोटा भाई ऋषि कुमार, बहू संगीता व उनके दो बच्चों के साथ रहती हूं। मेरे पास स्वयं के नाम पर मारूति कंपनी का सफेद रंग स्वीफ्ट कार क्र0 CG 24 M 6951 है। जो मेरे द्वारा अस्पताल के दीवार से लगाकर कार रखने टीन का शेड बनाई हूं, जहां घर के बाहर गाडी खडा रहता है। दिनांक 18 जुलाई को हम पूरे परिवार करीबन 11:45 बजे खाना खाकर सोये। जो रात्रि करीबन 12:30 बजे गाडी का सायरन अचानक बजने लगा। जो मेरी बहू संगीता उठकर देखी व आकर बताई कि कार में आग लग गया है। तो मैं व परिवार के अन्य लोग घर से बाहर निकले तो देखे कि गाडी में पूरी तरह से आग लग चुकी थी। जिसे बुझाना मुश्किल था। मेरे द्वारा कार भिलाई शो रूम स्पर्श आटो मोबाईल से वर्ष 2019 में खरीदी थी,ल। जो कि किसी अज्ञात शरारती व्यक्ति द्वारा मुझे नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मेरी कार को आग लगाकर भाग गये,, जिससे मुझे करीबन 5,00,000 रुपये का नुकसान हुआ है।

ये बड़ी खबर भी पढ़े

You cannot copy content of this page