राहत – कोविड केयर सेंटर कोण्डे पावर हाउस दल्लीराजहरा में ओपीडी का संचालन आज से हुआ शुरू
तस्वीर – विगत दिनों कलेक्टर तैयारी का जायजा लेने गये थे दल्ली
बालोद/दल्लीराजहरा- कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में कोविड केयर सेंटर कोण्डे पावर हाउस दल्लीराजहरा में आज से ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) का संचालन शुरू किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी के ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि ओपीडी संचालन हेतु रोस्टर अनुसार चिकित्सक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में मौसमी बिमारी, रक्तचाप, मधुमेह, ए.एन.सी. जाॅच आदि की सुविधा प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक रहेगी। ओपीडी में आज कुल 11 मरीजों का उपचार किया गया।