संसदीय सचिव ने पर्यावरण को लेकर कहा हर एक व्यक्ति को जिम्मेदार और जागरूक होना पड़ेगा

बालोद। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम माहुद बी वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गौठान एवं स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किए। इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा कोरोना के इस संक्रमण काल में हमें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है। यह हम सभी जानते हैं पर्यावरण को संतुलन करने के लिए पौधा व वृक्ष का कितना महत्व होता है आज इसे हमने समझा और जाना है हर एक व्यक्ति को जिम्मेदार और जागरूक होना पड़ेगा।वृक्षारोपण के दौरान के.आर. साहू प्राचार्य, नारायण साहू सरपंच, अनीता साहू अध्यक्ष महिला जिला कांग्रेस, अनिल कटहरे जोन प्रभारी, डोमन देशमुख , प्रीतम ठाकुर ,अमृता सिन्हा, हेमराज सिन्हा , रूपचंद जैन , दुलार सिंह , ईशा राम ठाकुर , ल मालती ठाकुर उपसरपंच, एनु राम साहू , तरुण सोनी , विजय साहू , पवन साहू , ललेश्वर ठाकुर , पंचायत के सभी पंचगण, शाला परिवार के समस्त शिक्षक गण, कोरोना वॉरियर्स एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page