November 22, 2024

नवाचारों के अध्ययन व प्रोत्साहन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित, देखिये खबर करना क्या होगा आपको?

बालोद- छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग ने प्रदेश में नवाचारों को प्रोत्साहित करने तथा ऐसे नवाचारों को वाणिज्यिक पैमाने पर विकसित किए जाने की संभावनाओं को प्रोत्साहित किए जाने हेतु ‘‘नवाचारों के अध्ययन व प्रोत्साहन‘‘ हेतु राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थान/शोध संस्थाओं/निजी संस्थानों/व्यक्तियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उपसंचालक श्री ओमप्रकाश देशमुख ने बताया कि इच्छुक शैक्षणिक संस्थान/शोध संस्थान/ निजी संस्थान/व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में अपना प्रस्ताव आॅफलाईन अथवा आॅनलाईन ई-मेल आईडी एमएस डाॅट सीजीएसपीसी एटदरेट जीओवी डाॅट इन (ms.cgspc@gov.in) पर सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग छ.ग. को भेज सकते हैं।

You cannot copy content of this page