बालोद वासियों को 1 हफ्ते के भीतर नहीं मिला पानी साफ तो करेगी आंदोलन आप,सीएमओ को ज्ञापन देकर एलान
फिल्टर पानी कब दोगे नगर पालिका बालोद जवाब दो-दीपक आरदे आप जिला अध्यक्ष बालोद
बालोद। आम आदमी पार्टी द्वारा अब नगर पालिका प्रशासन को जल आवर्धन योजना में देरी को लेकर घेरना शुरू किया गया है। इसके तहत जिलाध्यक्ष दीपक आरदे के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा गया है कि 1 हफ्ते के भीतर अगर शहर वासियों को साफ पानी नसीब नहीं हुआ, वाटर फिल्टर का लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे । जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा कि
बालोद शहर की जनता को आज की तारीख तक जल आवर्धन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। झूठी वाहवाही लूटने के लिए,सस्ती लोकप्रियता के लिए इस भूपेश की कांग्रेस सरकार ने नगर पालिका में बैठे कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने अधूरे पड़े काम का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कर दिया। ये कृत्य किया घोर निंदनीय है। आज से लगभग 2 साल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने 16 जून 2019 को कहा था की लोगों को अगर जल आवर्धन का फिल्टर का पानी नहीं मिलेगा तो हम और हमारे साथी इस्तीफा दे देंगे। हमें आज भी मालूम है ना आप इस्तीफा देंगे ना आप साफ पानी देने वाले हैं। बालोद की जनता की मांग है शुद्ध पेयजल तो दे दीजिए औऱ तारीख भी बता दें। आज से 7 वर्ष पूर्व जब नगर पालिका मे पूर्व सरकार ने नगरीय इस जल आवर्धन योजना के लिए 2 करोड़70लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी ।परंतु 8 साल से अधिक होने के बाद भी कांग्रेस के काबिज अध्यक्ष नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को फिल्टर वाला पानी देने में नाकाम रही है, यह इसकी विफलता का घोतक है।
बालोद शहर की जनता की आवाज को सामने लाना हैं और नगर पालिकाअध्यक्ष के वादे की सच्चाई को सामने लाया है। साथ ही बालोद नगरपालिका क्षेत्र में मच्छरों के कारण मलेरिया डेंगू फैलता हैं लेकिन नगरपालिका क्षेत्र में कब फॉग मशीन आएगा यह सवाल पूछती है। आम आदमी पार्टी माग करती हैं कि एक सप्ताह के भीतर बालोद नगर वासियो को शुद्घ पेय जल नही मिलेगा तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी पूरी जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने बिशेसर सिन्हा अमित भास्कर , देवेंद्र देशमुख, बालक सिंह साहू उपस्थित थे।