अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 साल के युवक की मौत, संबलपुर में हादसा

दादु सिन्हा, धमतरी

संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में युवक का शरीर आधे भाग में बट गया है। युवक सिर्फ जींस पहने हुए था।मिली जानकारी के किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई। ऐसा आस पास वाले लोग आशंका जाहिर कर रहे है। युवक कहां जा रहा था कहां आ रहा था अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।युवक की पहचान भी नहीं हो पाई है ।पुलिस को सूचना मिलने के बाद संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचकर बॉडी को रक्तदान एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है ।
वही इस शव को देख कर रक्दान एम्बुलेंस के संचालक शिवा प्रधान का कहना है कि युवक किसी बड़े वाहन का कंडक्टर लग रहा, युवक अपने वाहन से गिर कर सीधे वाहन के नीचे दब कर लगभग कुछ मीटर तक घिसटने से युवक का शरीर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।
अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन ने बताया कि युवक कौन है,कहा रहता है, है कहां जा रहा था अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उम्र लगभग 24 वर्ष के आस पास है, फिलहाल युवक की पहचान के लिए अर्जुनी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

अपडेट -मगरलोड का एक युवक लापता है, मृतक यही है कोई और इसकी पुष्टि अभी नही हुई है। परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया ।

You cannot copy content of this page