ये है अनोखा प्रदर्शन -सीएम सहित सभी मंत्रियों को बताया गूंगा बहरा, मुखौटा पहन बजाय भोपू

बालोद।छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मंडल के अध्यक्ष कमलेश वाधवानी के नेतूत्व में भूपेश व कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल सहित प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम के मुखौटे के सामने भोंपू बजाकर गूंगी बहरी सरकार के मंत्रियों को सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। फिर पूरे शहर में घूम घूम कर युवाओं से और माताओं से चर्चा की और विफलताओं को जनता जनार्दन को बताया गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर के इस आंदोलन में शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,भाजपा नेता,अमित चोपड़ा,कमल पंपलिया,नरेंद्र सोनवानी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मालती जोशी,अजय बाफना,समीर खान, विक्रम लालवानी,राहुल सोनी,मन्नी माधवानी,सुप्रीत शर्मा,कमल बजाज,रौनक कत्याल,सोनू सोनकर, प्रवीण सारडा, प्रशांत चौरडिया,रामदयाल बघेल,रूपेश सोनकर, चेतन निर्मलकर,धीरज माधवानी,जय माधवानी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page