बालोद। कोरोना संकट में छात्रों की शिक्षा का आधार पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि समय में न मिलने पर छात्र वर्ग विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त है। जिसे NSUI के कृषि इकाई के माध्यम से मुख्यमंत्री को डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर मामले को संज्ञान में लाया गया है। पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि से अधिकांश छात्र अपनी शिक्षा का वहन करते है इसलिए उसका समय पर मिलना ही छात्र वर्ग के हितों में है। NSUI के पदाधिकारियों का कहना है कि इस मुद्दे को कर्त्तव्यस्थ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही करना चाहिए ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति मिल सके और उनकी शिक्षा इस कोरोना काल मे प्रभावित न हो।
ज्ञापन मुख्यतया आशीष रावल, दीपक पात्रे, हरेन्द्र टोन्डे, सुजीत सुमेर,मंजीत रात्रे,अभिषेक व्यास, मानदास बंजारे,सम्राट साहू, विकराल साहू ,शुभम शर्मा, सूर्यकांत ठाकुर ,सय्यद सऊद व समस्त छात्रों ने छात्र वर्ग के हित हेतु सौंपा।