जुंगेरा में घर के भीतर से ताला लगाकर चोरी कर रहा था चोर ,मकान मालकिन सहित पड़ोसियों ने रंगे हांथ धर दबोचा

बालोद – ग्राम जुन्गेरा में रिटायर्ड शिक्षिका मुक्ता पवार के घर चोरी करने घुसा एक चोर रंगे हांथ पकड़ा गया. मकान मालकिन सहित पड़ोसियों ने उन्हें कमरे में ही सब्बल के साथ पकड़ लिया. जिसे फिर पुलिस के हवाले किया गया. पकड़ा गया चोर अपना नाम पोषण साहू निवासी नयापारा बालोद बताया. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 454,511 आईपीसी का केस दर्ज किया है. मुक्ता पवार ने बताया मैं ग्राम जुंगेरा की रहने वाली हूं, शिक्षिका से रिटायरमेंट होकर घर पर अपने परिवार के साथ रहती हूं । ग्राम जुंगेरा में मेरा दो जगह मकान है, दोनो मकान में निवास करते है । 7.जून के सुबह 08.30 बजे करीबन मकान का ताला बंद कर दूसरे मकान में सभी परिवार एक साथ थे । कुछ देर बाद 09.30 बजे मैं नल का पानी को बंद करने के लिये पहले घर में आयी तो देखी कि ताला नहीं था और दरवाजा अंदर से बंद था, घर के अंदर से आवाज आ रही थी, फिर मैं डर के कारण से आस पास के लोगों को आवाज देकर बुलाने पर पड़ोस में रहने वाले अनिल पवार, लिखेन्द्र ताण्डव, तुलेश्वर साहू, उपेन्द्र चन्द्राकर घर के पास आये, जिसे मैं अंदर में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा कमरा अंदर में तोड़ फोड़ करने का आवाज सुनाई दे रही कहकर बोलने पर उपेन्द्र चन्द्राकर द्वारा दरवाजा को जोर से धक्का मारने पर दरवाजा खुल गया. अंदर जाकर देखे तो  रूम में लगा ताला व बाहर दरवाजा में लगा ताला टुटा हुआ हाल में पड़ा था एवं कमरा अंदर रखे आलमारी दिवान का सामान बिखरा पड़ा था । तथा दूसरे कमरे में जाकर देखे तो एक व्यक्ति कोने में छुपा बैठा था जो नाम पता पूछने पर अपना नाम पोषण साहू नयापारा बालोद का होना बताया । उक्त व्यक्ति के पास एक छोटा सब्बल था जिससे वह ताला को तोड़ा था । उक्त व्यक्ति सोना, चांदी, रूपये- पैसे चोरी करने के नियत से घर में घुसा था । हम लोग समय पर नहीं पहुंचते तो सोना, चांदी, रूपये- पैसे चोरी कर ले जाता । पोषण साहू को हम लोग अपने साथ थाना ले गये.

You cannot copy content of this page