रविवार को नहीं है संपूर्ण लॉकडाउन, खुली रहेगी दुकाने पर देर तक खुली तो देना होगा जुर्माना, लोहारा में हुई कार्यवाही

बालोद/ डौंडीलोहारा।जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन हटा दिया गया है तो वहीं रविवार को होने वाले संपूर्ण लॉकडाउन को भी समाप्त किया गया है। हालांकि व्यापारियों पर यह फैसला छोड़ा गया है कि वे चाहे तो सप्ताह में किसी भी एक दिन को तय करके अपने हिसाब से बंद रख सकते हैं। इसकी कोई पाबंदी नहीं है। तो वहीं दुकान खोलने का समय शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। अगर इसके बाद भी दुकान खुली रखी गई तो कार्यवाही तय है। इस क्रम में लगातार जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय अमला नजर बनाया हुआ है और जहां भी लापरवाही हो रही है वहां कार्रवाई हो रही है। चाहे शहर की बात हो चाहे गांव की। डौंडीलोहारा तहसीलदार रामरतन दुबे ने ग्राम खोलझर में शाम 6:00 बजे के बाद भी 6:30 बजे तक दुकान खुली रखने पर दुकानदारों पर कार्रवाई कर दो हजार का चालान काटा। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी संबंधित राजस्व विभाग का अमला कार्यवाही में जुटा हुआ है। देवरी में भी बिना मास्क पहने 4 दुकानदारों पर ₹2000 की चालानी कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page