“पढ़ई तुंहर दुआर” के “हमारे नायको” का हुआ सम्मान- नेशनल टीचर्स क्रिएटिव फोरम का अनूठा आयोजन, कई जिले के शिक्षक जुड़े, बताया अपना अनुभव

बालोद-नेशनल टीचर्स क्रियटिव फोरम द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत चयनित शिक्षक नायकों हेतु सम्मान समारोह वेबीनार का आयोजन किया गया. जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की शिक्षा के प्रति उत्साह और लगन के साथ कार्य किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत पांडे असिस्टेंट डायरेक्टर एवं नोडल अधिकारी स्टेट मीडिया सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कहा कि नवाचारी शिक्षकों ने अपने रचनात्मक कार्य एवं रोचक शैक्षणिक गतिविधि के माध्यम से समाज को एक नयी दिशा दी है. विपरीत परिस्थितियों में स्कूल के बाहर शिक्षण के चुनौतीपूर्ण दायित्व को बखूबी निभाया है. फोरम अध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने कहा कि शिक्षकों को सृजनात्मक वातावरण का निर्माण स्वयं करना होगा. एक नायक की भूमिका में शिक्षकों के संघर्ष की सराहना करनी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- प्रशांत पांडे (असिस्टेंट डायरेक्टर एंड नोडल ऑफीसर स्टेट मीडिया सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन) थे। अध्यक्षता अरुण कुमार साहू,अध्यक्ष NTCF ने की। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मानिकपुरी महासमुंद व सरस्वती वंदना-सुश्री लक्ष्मी करियारे – जांजगीर-चांपा ने किया। पूरे कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार श्रवण और इस कार्यक्रम के प्रभारी- श्रीमती कैशरीन बेग,सुश्री लिली पुष्पा एक्का व सभी नायको के कार्यो को सराहा।

नायकों ने बताये अनुभव

इस कार्यक्रम में उपस्थित पढई तुंहर दुआर के हमारे नायक ने अपनी जुबानी अपने नायक के सफर को साझा किया। जिसमें किरण मिश्रा शिक्षिका ने बताया कि आँगमेटेड रियलिटी के माध्यम से बच्चों को जीवविज्ञान के बारे में बताया,व कु.भगवती ठाकुर-ऑनलाइन कक्षा के साथ मोहल्ला क्लास,खिलौना,कहानी,कविता,खेल के मध्यम से पढ़ाई,पालक संपर्क द्वारा सफलता शालिनी दुबे नेशिक्षा प्रद कार्टून वीडियो, स्वाति पांडेय ने टोयटोगाजी, महेत्तर लाल देवांगन ने प्रिंट रिच न केवल अपने गांव में अपितु अन्य बारह गांव में भी कार्य किया।प्रतिवर्ष 10 बालिकाओं को आर्थिक सहयोग करते है। हेमलता गजेंद्र ने कहा कि हमारे नायक बनने के पहले ही में अपनी विद्यार्थियों की नायक बन चुकी हूं। नंदिनी देशमुख,दुर्ग 1000 से ज्यादा ऑनलाइन क्लास,अपनी एम बी एस बेटी के साथ कार्य किया,जुग्गी झोपड़ी के बच्चों को गीत,संगीत,कोविड नियम संबंधी जागरूकता, मास्क निर्माण,का कार्य करते हुए पढ़ाई कराई गई जिनके कारण
शिक्षा सारथी की उपाधि भी मिली।बच्चों को इको फ्रेंडली भी बनाया। कार्यक्रम के अंत मे NTCF बालोद जिला इकाई की अध्यक्ष मधुमाला कौशल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रज्ञा सिंग, भारती साहू,अमीषा,,शिप्रा मेडम,आलोक मसिहजी,अतुल सोनी जी,शीतल बैस,शिल्पी रॉय अन्य लोगो की उपस्थिति रही। व सभी हमारे नायक ने अपनी बाते साझा की। जिसमे शारदा, यशवंत साहू, बेमेतरा,श्रीमती गीता शरणागत ,गरियाबंद,श्री अरविंद गुप्ता, सरगुजा,श्री सुशील कुमार पटेल,बिलासपुर
,श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी, बालोद
, श्री बलदाऊ सिंह,श्याम-बिलासपुर,श्री मनोज कुमार यादव,बिलासपुर.श्रीमती विभा सोनी,बिलासपुर,श्री प्रमोद कुमार सोनी,बिलासपुर,श्री यशवंत कुमार चौधरी, महासमुंद
श्रीमती वन्दिता शर्मा,मुंगेली
श्रीमती टी विजय लक्ष्मी,दंतेवाड़ा
श्रीमती नंदिनी देशमुख,दुर्ग
श्री यशवंत कुमार चौधरी,श्रीमती शिल्पी रॉय,श्री मनोज यादव रतनपुर, बिलासपुर,श्रीमती सुचित्रा सामंत सिंग, बस्तर
, श्रीमती मंजू साहू,बेमेतरा, श्री राजमल यादव,कुमारी हेमलता गजेंद्र,कांकेर, श्रीमती मनीषा
सोनी,दंतेवाड़ा, श्रीमती अनिता नाथ, श्री संजय कुमार साहू
,श्री केवल राम साहू,राजनांदगांव,श्री रिंकल बग्गा,महासमुंद,कुमारी रश्मि खुरसे,जांजगीर, चांपा,श्री कोमल सिंह ठाकुर, सुकमा,श्री चुमेश्वर राम काशी,श्रीमती सृष्टि शर्मा, मुंगेली,श्रीमती ऋतु पांडेय,श्रीमती ऋचा बाला गुप्ता,बलौदाबाजार, श्रीमती वैशाली झंवर,सुकमा,, श्री खोरबाहरा सोनवानी,श्री महेत्तर लाल देवांगनश्रीमती तुलजा ध्रुव ,BRP (IED) गरियाबंद
,श्रीमती चंचल चंद्राकर,सुकमा
,कु नीलम शोरी,बस्तर, श्री तलेश कुमार सिंरोल,श्रीमती रजनी देवांगन बेमेतरा, श्री त्रिनाथ राणा,श्रीमती गीता पी नायर, श्रीमती तृप्ति रानी मंडावी,श्री सुभाष बेलचंदन, बालोद, श्री भेख दास बघेल,श्रीमती हेमलता नायक,श्रीमती स्मृति दुबे,रायपुर
,श्रीमती शालिनी दुबे,बेमेतरा
,श्रीमती स्वाति पांडेय,मुंगेली
,श्री संजय रजक,श्री राजमल जैन
, श्री रोशन लाल चेलक,बालोद
,श्रीमती किरण मिश्रा,प्रमोद कुमार पाण्डेय सीपत(मस्तूरी)
,आंचल वर्मा बेमेतराश्री टी श्रीवास वासु,सुकमा,श्रीमती अनुराधा सिंग, राजनांदगांव
श्रीमती रजनी शर्मा,रायपुर,श्रीमती मीनाक्षी सोनी,बेमेतरा टी श्रीनिवास, विवेक धुर्वे शामिल रहे।

You cannot copy content of this page