प्रधानमंत्री मोदी के दुसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा होगा विभिन्न सेवा कार्य
बालोद।
विश्व के ख्याति प्राप्त नेता व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए कार्यो की ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा साहसिक निर्णयो तथा भारत देश को विश्व कीर्तिमान बढ़ाने वाला उनके द्वितीय कार्यकाल का दूसरा वर्ष 30 मई 2021 को पूर्ण होने जा रहा है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने दुसरे दिन भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के समस्त नेता व कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व व जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के निर्देशानुसार 31 मई को बालोद जिले में निवासरत समस्त भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति केन्द्रो मे सेवा ही संगठन के अंतर्गत सेवा कार्य करेंगे। जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, राशन किट, मास्क ,सेनीटाइजर, साबुन ,भाप मशीन ,सब्जी ,अस्पतालों में फल दूध वितरण आदि जन उपयोगी सामग्री का वितरण जरूरतमंदों को समस्त मंडलों में किया जाएगा।