यादव समाज भी आया आगे, महावीर कोविड केयर सेंटर में डिस्चार्ज हुए लोगों का किया सम्मान


बालोद
सर्व यादव समाज एवं कोसरिया जिला यादव महासभा बालोद की तत्त्वाधान में महावीर कोविड केयर सेंटर बालोद में जाकर डिस्चार्ज मरीजों को भांप मशीन एवं पौधे से सम्मानित किया गया। इस दौरान जितेन्द्र यादव सर्व यादव समाज अध्यक्ष , चन्द्र हास यादव अध्यक्ष जिला यादव महासभा, अनिल यादव नगर पालिका उपाध्यक्ष बालोद, मधुकांत यादव ,चेतन यादव , अशोक यादव उपाध्यक्ष ,रुपलाल यादव सचिव , धनेश्वरी यादव सचिव महिला संगठन , सुलोचना यादव कोषाध्यक्ष महिला संगठन जिला यादव महासभा बालोद उपस्थित रहे ।तो वहीं कोविड केयर सेंटर के संचालन में यादव समाज द्वारा भी मदद की जा रही है। जिसके चलते मरीजों को डिस्चार्ज होने पर उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित करने के लिए सेंटर प्रबंधन द्वारा समाज को आमंत्रित किया गया था। समाज के लोगों ने वहां भर्ती अन्य मरीजों को भी हिम्मत से काम लेने व निर्धारित दवाइयों का समय पर सेवन करने की अपील भी की।

You cannot copy content of this page