गोडवाना स्टूडेन्ट यूनियन ने किया आदिवासियों पर पुलिस की बर्बरता का विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन


बालोद
गोडवाना स्टूडेन्ट यूनियन जिला बालोद ( छत्तीसगढ़) के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर जिले के सिलगेर गांव में आदिवासियों ग्रामीणों द्वारा शांति पूर्वक फ़ोर्स कैंप का विरोध कर रहे थे। उन पर लाठी चार्ज, आंसुओं के गोले दागे गये और बंदूक से फायर भी ग्रामीणों ऊपर किया गया। जिसमें तीन से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन छत्तीसगढ़ इंडिया ने इस तरह फ़ोर्स की बर्बरता का पूर्ण रूप से विरोध किया और गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन छत्तीसगढ़ जिला बालोद के जिला पदाधिकारी व सदस्यों के अपने जिले में राज्यपाल के नाम पर आदिवासियों ग्रामीणों ऊपर हुए घटना को लेकर उच्चस्तरीय जॉच हेतु अपर कलेक्टर एके वाजपेयी को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें गोडवाना स्टूडेन्ट यूनियन जिला बालोद के जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी व सदस्य गण
जिला उपाध्यक्ष विकास कतलाम, जिला महासचिव मुकेश नेताम , ब्लॉक अध्यक्ष प्रीति ठाकुर व नेहा नेताम रामानंद उइके,रामनारायण उइके, नीति उइके उपस्थित थे ।

छ.ग. सर्व आदिवासी समाज ने
सिलगेर की घटना को लेकर चरणबद्ध प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है।

जिसके तहत 27 मई को प्रदर्शन की जानकारी हेतु प्रशासन को आवेदन दिया जाएगा। साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच व बस्तर में शांति स्थापित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार/एसडीएम के माध्यम से प्रत्येक जिला, ब्लॉक में ज्ञापन सौंपेंगे। 28 मई को प्रत्येक आदिवासी परिवार अपने घर के सामने पोस्टर लेकर प्रदर्शन करेंगे।

You cannot copy content of this page