महावीर सेंटर को हुए 1 माह, कोरोना ग्रसित बच्ची ने केक काटकर मनाया उत्सव
बालोद। कोविड ग्रसित बच्चों ने केक कांट कर
महावीर कोविड सेंटर के एक माह पूर्ण होने पर उत्सव मनाया। इस मौके पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद भी इस कोविड केयर सेंटर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोरोना संक्रमित हो कर आए मरीजों को सुविधा की जानकारी ली। साथ ही उन्हें पौधे ,भाप मशीन ,सैनिटाइजर प्रदान किया। इस मौके पर संक्रमित हुए बच्चों ने केक कांटा।
कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि महावीर कोविड-19 सेंटर को सेवा भाव के एक माह पूरे हो गए हैं। इस सेंटर के लिए मैं जितना भी कुछ कहूं बहुत ही कम होगा। यहां के लोगों द्वारा पूर्ण रूप से सेवा भाव के साथ साथ योग व अन्य रचनात्मक कार्यों के द्वारा मरीजों की उचित देखभाल बहुत ही समुचित व अच्छे ढंग से की जा रही है। जो बहुत ही प्रशंसनीय हैं।निषाद ने कहा कि मरीजों को घर से दूर होने का कतई एहसास नहीं हो रहा है, उन्हें यहां की सुविधा व चिकित्सा सुविधा भी भरपूर मिल रही है । स्वस्थ होकर जाने वाले मरीज़ों ने भी कार्यरत समस्त कार्यकर्ताओं के सेवाभाव की मुक्त कण्ठ से सराहा। इस अवसर पर महावीर आईटीआई प्रमुख राजेश बाफना , दानमल जैन , जैन श्री संघ अध्यक्ष एवं महावीर कोविड केयर के संयोजक डॉ प्रदीप जैन ,स्वरूप राठी ,मोहन नाहटा, प्रभाकर जैन ,परमेश्वर राठी ,अनिल मुंदड़ा ,तरुण राठी ,शंभू साहू, लकी चांडक, यश नाहटा, हर्षित ललवानी सहित डॉक्टर स्टाफ उपस्थित थे।