शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने आठ नए गाड़ियों को महापौर,सभापति और आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

धमतरी – नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के चालीस वार्डो में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने की व्यवस्था को दुरुस्त करने आठ नई गाड़िया क्रय किया गया जिसे धमतरी निगम के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त मनीष मिश्रा ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।
धमतरी नगर निगम के 40 वार्डो में 16 मिनी टिपर गाड़िया द्वारा कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा था। अब और नये और गाड़िया आने के बाद अब कचरा संग्रहण का कार्य शहर के चालीस वार्डो में 24 गाड़ियों से होगा गाड़ियों की संख्या बढ़ने से धमतरी शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी।
इस पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि निगम के स्वास्थ्य विभाग हमारे सफाई मित्रों के द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पूरी दृढ़ता और लगन के साथ कार्य कर रहा है धमतरी नगर पालिक निगम के पास अब और आठ नए कचरा संग्रहण गाड़ियां आने से सफाई व्यवस्था और दुरुस्त होगी और हमारा प्रयास होगा कि हम, हमारे शहर धमतरी को स्वच्छ और सुंदर बनाएं साथ ही नगर के सभी नागरिको से मेरी एक विनम्र अपील है कि स्वच्छता बनाए रखने में आप सब भी हमारा सहयोग करें।आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका से ही हमारा धमतरी शहर साफ, स्वच्छ और सुंदर रहेगा।इस मौके पर नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह ने कहा कि धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता आने के पश्चात शहर के विकास के लिए अनेक कार्य किया जा रहा है अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित किया जा रहा है शहर को स्वच्छ रखने व विकास को गति प्रदान करते हुए धमतरी नगर निगम में 8 नए कचरा संग्रहण गाड़ियों क्रय किया गया है जिससे अब शहर में सफाई व्यवस्था और अच्छी होगी।
इस दौरान एमआईसी मेंबर केंद्र कुमार पेंदरिया, राजेश पांडे, पार्षद दीपक सोनकर, सूरज गहेरवाल लुकेश्वरी सुरेंद्र साहू ,योगेश लाल, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद, स्वच्छता समन्वय शशांक मिश्रा और नगर पालिक निगम धमतरी के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page