कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है – नीलू शर्मा
सीएम भूपेश बघेल के इशारों में पुलिस प्रशासन पर दबाव की घृणित राजनीति कर रही है – कृष्णकांत पवार
बालोद– कांग्रेस द्वारा ज़ारी टूलकिट के मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने बालोद जिले के पत्रकारों से चर्चा की वर्चुअल प्रेस वार्ता में उन्होंने कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता नीलू शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की गिद्धों की राजनीति उजागर हुई है. कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है। आगे उन्होंने बताया कि मंगलवार को सोशलमीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का हमारे प्रधानमंत्री सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को धूमिल करने के षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। जिससे कांग्रेस का देशविरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है और अपने इस चेहरे को छुपाने तथा लोगों को भ्रमित करने की आदत अनुसार कांग्रेस पार्टी ने “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” कहावत को चरितार्थ करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजे.पी. नड्डा सहित बड़े नेताओं पर एफआईआर करवाने हेतु आवेदन दिया है इसी तरह प्रदेश के बड़े नेताओं पर भी एफ आई आर दर्द कराए जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि इस क्रम में कांग्रेस के टूलकीट में लिखी बातों को शतप्रतिशत अमल में लाने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस तथा उनकी भूपेश सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर भी एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। इस आवेदन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्वयं कानून की धाराओं का उल्लेख कर उन धाराओं पर एफआईआर दर्ज करने का सीएम भूपेश बघेल के इशारों में पुलिस प्रशासन पर दबाव की घृणित राजनीति कर रही है इस वर्चुअल प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू महामंत्री किशोरी साहू, प्रमोद जैन,प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा पवन साहू उपाध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज, उपाध्यक्ष नरेश यदु,त्रिलोकी साहू, ठाकुर राम चंद्राकर ज़िला मंत्री नरेश साहू, शरद ठाकुर,महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा साहू,युवा मोर्चा अध्यक्ष आदित्य पिपरे,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र साहू, साथ में सभी मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, कौशल साहू, प्रनेश है, गोविंद वाधवानी, मनीष झा, दुष्यंत सोनकर, सहित अन्य मौजूद रहे।