Big Breaking-20 मई से खुलेंगे अब बालोद जिले में भी किराना सहित अन्य दुकानें, एक-एक दिन के अंतराल में खोल सकेंगे दुकाने, पढ़िए नया आदेश
बालोद। बालोद जिले के व्यापारियों व ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। अब बालोद जिले में भी हफ्ते में एक-एक दिन के अंतराल में किराना सहित अन्य दुकानों को भी खोलने की अनुमति होगी। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने नया आदेश जारी किया है। जो 20 मई की सुबह 6 बजे से लागू होगा। इस आदेश के मुताबिक अहम बात यह है कि हफ्ते में हर एक-एक दिन के अंतराल में अलग-अलग दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति दी जाएगी। वाहन मरम्मत पंचर सुधार ऑटो पार्ट्स लॉन्ड्री सर्विसेज आटा चक्की की दुकानें भी शाम 5 बजे तक खुलेगी ।सिर्फ वाहन शोरूम नहीं खुलेंगे। हर सोमवार बुधवार और शुक्रवार को किराना अनाज दुकान जनरल स्टोर फैंसी स्टोर बेकरी शॉप स्टेशनरी शॉप डेली नीड्स इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल शॉप गिफ्ट शॉप कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट आइटम शाम 5 बजे तक दुकान का संचालन कर सकेंगे। इसी तरह हर मंगलवार गुरुवार शनिवार को सराफा कपड़ा रेडीमेड वस्त्र टेलरिंग शॉप वेल्डिंग वर्कर्स बर्तन दुकान फुटवियर शॉप मोबाइल शॉप हार्डवेयर दुकान सीमेंट छड़ प्लंबिंग भवन निर्माण सामग्री संबंधित दुकाने कारपेंटर शॉप शॉप घड़ी दुकान मोबाइल , मोची की दुकान सहित अन्य दुकानें भी शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। प्रत्येक रविवार को पूर्व लॉकडाउन रखा जाएगा। जिसके दौरान केवल अस्पताल क्लीनिक मेडिकल दुकान पेट्रोल पंप निर्धारित समय अवधि में खुले रहेंगे तो वही प्रतिदिन शाम 5 से सुबह 6 तक रात्रि कालीन लॉक डाउन रहेगा। इस आदेश द्वारा अनुमति प्राप्त गतिविधियां जैसे होटल रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी तथा थोक माल अनलोडिंग के अनुमति निर्धारित समय अवधि में होगी आपातकालीन आवागमन को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।
सभी पन्ने जुम करके पढ़े