लॉकडाउन में कहां से आई शराब?,अवैध रूप से ग्राम रुदा में शराब बिक्री करने के फिराक में आरोपी गिरफ्तार,45 पौवा गोवा व्हिस्की जप्त

संजय साहू, अंडा। थाना अंडा क्षेत्र के अंतर्गत लगातार ग्राम रुदा में शराब बेचने की मिल रही थी शिकायत जिस पर थाना अंडा की त्वरित कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग प्रशांत ठाकुर (भापुसे) द्वारा दुर्ग जिला ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने के लिए दिए गए निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श प्रज्ञा मेश्राम एवं , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना अंडा पुलिस को अवैध रूप से अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब बिक्री करने के फिराक में आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना अंडा प्रभारी निरीक्षक श्रुति सिंह हमराह स्टाफ के कोरोना पेट्रोलिंग पर क्षेत्र में निकले थे क्षेत्र में लगाये मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम रुदा नया तालाब के पास ग्राम रुदा निवासी हीरेन्द्र निषाद पिता शत्रुहन निषाद उम्र 25 वर्ष की सूचना अधिकारियों को अवगत कराने पर प्राप्त आवश्यक दिशानिर्देशन में अंडा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान का घेराबन्दी कर आरोपी हीरेन्द्र निषाद पिता शत्रुहन निषाद 25 वर्ष ग्राम रुदा थाना अंडा जिला दुर्ग को अवैध रूप से 45 पौवा गोवा व्हिस्की शराब कीमती 5400 रुपए को जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा अपने कब्जे से जप्त शराब के सम्बंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर मौके पर आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर अपराध कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना अंडा में अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है. उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती श्रुति सिंह, प्रधान आरक्षक रोहित साहू, आरक्षक अश्वनी कुमार यदु, तेजेश्वर साहू, जी जगमोहन, राजीव दुबे , एवं थाना अंडा की समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है। इधर लॉकडाउन में शराब दुकाने बंद हैं, ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में कहां से शराब आई यह जांच का विषय है.आशंका है कि आरोपी ने लॉकडाउन के पहले शराब लाकर स्टाक रखा था. अब मौका पाकर मनमाने दाम में बेच रहा था.

You cannot copy content of this page