सतनामी समाज के गुरु श्रेष्ठ उत्तम दास गुरु का आकस्मिक निधन, सतनामी समाज में शोक, दी गई श्रद्धांजलि
बालोद | संत शिरोमणि गुरु श्रेष्ठ बाबा गुरु घासीदास जी के वंश-वृक्ष के सातवें पीढ़ी के गुरु भंडारपुरी धाम निवासी धर्मगुरू जगमोहन दास जी साहेब के सुपुत्र उत्तम दास साहेब का आकस्मिक निधन 50 वर्ष की अल्पायु में हो गया। बाबा जी सहज सरल व समाज के विकास व संगठित करने के प्रति हमेशा सक्रिय रहे। बाबा जी का जीवनकाल समाज उद्धार के साथ मानव कल्याण में भी बढ़ चढ़ कर रहा। भाषाशैली ऐसी की वाकई किसी महान धार्मिक संत महात्माओं की जैसी थी। बाबा उत्तम दास साहेब के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सतनामी समाज के प्रदेश संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद विजय बघेल निवासी सांकरा ज ने कहा कि बाबा जी से मेरी तीन बार मुलाकात हुई थी और बाबा जी से हमेशा समाज के प्रति सक्रियता दिखाने व समाज को आगे आकर संगठित करने के लिए कहा । बाबा जी भी मेरी बातों को तवज्जो देते हुए समाज को दिशा देने संगठित सतनामी समाज बनाने सामाजिक जनों के बीच अपने विचार रखते गये। बाबा जी के आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विजय बघेल प्रदेश संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद, पवन जोशी प्रदेश कोर कमेटी सदस्य , शशी बंजारे प्रदेश संगठन प्रभारी , अशोक टंडन प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ , संजय बारले जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद , जीवन बंदे , संजय जोशी ,जिलाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ , धनेश बघेल ब्लाक अध्यक्ष डौंडी लोहारा , केदारनाथ सुनहरे ब्लाक अध्यक्ष बालोद , चमन टंडन ब्लाक अध्यक्ष गुरुर , राज कुमार बारले ब्लाक अध्यक्ष डौंडी , श्रीमती निर्मला बंजारे जी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, मोहन चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, केवल चतुर्वेदी , दीपक बघेल , प्रशांत बघेल , सुदामा गेन्डरे , श्रीमती कविता गेन्डरे , विजय बारले जिला विधिक सलाहकार भूपेंद्र चाणक्य, असवन बारले पूर्व संरक्षक सतनामी समाज बालोद , टिनेश्वर बघेल पूर्व संरक्षक , दीना राम चेलक पूर्व संरक्षक , बीडी टंडन पूर्व संरक्षक , मातरम कोसरे पूर्व संरक्षक,राजेश चतुर्वेदी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं।