November 23, 2024

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया जिले के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, मरीजों से पूछा हाल, देखी व्यवस्था कैसे चल रहा उपचार

बालोद – बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का सघन दौरा कर संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कोविड केयर सेंटर्स का जायजा लिया भर्ती मरीजों का हाल जाना. उनके प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी बंगला में 48 बेड वाला कोविड केयर सेंटर खोला गया है. जहां उपचार हेतु चिकित्सा उपकरण का निरीक्षण किए एवं बालोद जिला अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों से मिले और मिल रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की.

इस दौरान महावीर आईटीआई बालोद में खुलने वाले कोविड केयर सेंटर के तैयारियों का जायजा भी लिए. जहां जैन समाज के द्वारा जगह एवं खाने का व्यवस्था कर मदद की जाएगी। संसदीय सचिव ने खलारी एवं गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य अधिकारी से बात कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, शंभू साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, डॉ. प्रदीप जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page