अनुमति 10 की, आमंत्रित थे 30 बराती , बेटी की शादी कर रही आयोजक महिला कोटवार से तहसीलदार ने वसूला एक्स्ट्रा 20 बाराती के बदले 10 हजार जुर्माना
डौंडीलोहारा/बालोद – जिला प्रशासन की अनुमति के विरुद्ध जाकर बेटी की शादी करना महिला कोटवार को महंगा पड़ गया. 10 की जगह 30 बाराती आये तो एक्स्ट्रा 20 बाराती के लिए प्रति बाराती 500 रुपए मिलाकर कुल 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. मामला डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम भंवरमरा का है. महिला कोटवार बसंता बाई की बेटी की शादी थी. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को खाना खाने के लिए भी बड़ी संख्या में बुलाया गया था. निर्धारित से ज्यादा भीड़ जमा होने की गोपनीय जानकारी कलेक्टर व एसडीएम तक पहुँचने के बाद तहसीलदार राम रतन दुबे सहित अन्य छापा मारने देर रात पहुंचे तो मौके पर 30 बाराती मिलें. बांकी लोग जा चुके थे. उक्त लापरवाही के लिए शादी के आयोजक से ही जुर्माना वसूला गया. उक्त कार्रवाई में डौंडीलोहारा राजस्व विभाग की टीम में तहसीलदार रामरतन दुबे, रेवेन्यू इंस्पेक्टर सुरेंद्र बारले, पटवारी शामिल रहें. ज्ञात रहे कि अभी शादियों का सीजन होने व पूरे जिले में लॉकडाउन होने से कई ग्रामो में हो रही शादी समारोह में प्रशासन की नजर बनी हुई है. लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है बावजूद इसके ग्रामीण इलाके में कई विवाह कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नही हो रहा है। प्रशासन द्वारा बुधवार रात्रि की गई इस कार्रवाई से से अन्य लोगो में भी हड़कंप मचा हुआ है। तो वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि लोग अनुमति की आड़ में भी अधिक बाराती व रिश्तेदार आमंत्रित कर रहे हैं. जहां कार्रवाई हुई वहां उक्त आयोजन की अनुमति थी पर 10 लोगों की थी.