भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले अंधकार और अशांति चाहिए तो कांग्रेस का साथ दीजिए विकास और शांति चाहिए तो भाजपा का साथ दीजिए, असम में चुनावी सभा को किया संबोधित, बालोद जिले से विधानसभा प्रभारी विरेंद्र साहू भी रहे मंच पर साथ में
बालोद। असम के बिहाली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रंजीत दत्ता के चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालने के लिए पहुंचे विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र साहू (पूर्व विधायक गुंडरदेही) आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंच पर दिखे।
विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी रंजीत दत्ता के पक्ष में प्रचार करने के लिए सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम वासियों से अपील किया कि अगर आपको अंधकार अशांति चाहिए तो कांग्रेस का साथ दो। अगर विकास और शांति चाहते हैं तो भाजपा का साथ दो। उन्होंने कहा कि 27 तारीख को होने वाले चुनाव में रंजीत दत्ता को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है ये मैं जरूर कहना चाहता हूं। सभा स्थल पर महिलाओं की उपस्थिति देकर उन्होंने कहा यहां बड़ी संख्या में मातृशक्ति आई है और जहां नारी आगे रहती है वहां सफलता सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कई बार चुनाव में लोग प्रलोभन देते हैं कि यह मेरा भाई है, यह मेरा रिश्तेदार है, यह मेरा नजदीकी है, यह नदी के इस पार का है वह उस पार का है।
अपने और पराए का भेद करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह चुनाव मुद्दों का चुनाव है। यह चुनाव असम की बढ़ती विकास का कहानी को फिर से मोहर लगाकर के एक और लंबी छलांग की तैयारी का चुनाव है और इसीलिए अपना पराया छोड़ कर नजदीकी रिश्तेदारों का विषय छोड़कर आसाम को क्या चाहिए इस बात के लिए हमको चुनाव करना है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है व असम परिषद है। दूसरी तरफ कांग्रेस की पार्टी है और उसके साथ बदरुद्दीन की पार्टी है। कांग्रेस का काम है लटकाना, अटकाना भटकाना और बीजेपी का काम है आपको हक दिलाना, रक्षा करना, समृद्धि प्रदान करना। कांग्रेस अवसरवादी राजनीति करती है। कांग्रेस पार्टी की ना नियत साफ है न नीति। पर जब नीयत और नीति नहीं है तो कार्यक्रम नाम की चीज नहीं है। भाजपा की नियत नीति सब साथ हैं कार्यक्रम भी आपके विकास का है। राहुल गांधी कहते हैं कि बदरुद्दीन असम की पहचान है। विनाश काले विपरीत बुद्धि इसलिए ऐसा बोल रहे हैं।
नेता आसाम आते हैं अपनी तस्वीर लगाते हैं और अपनी तस्वीर के पीछे ताइवान श्रीलंका के चाय बागान की तस्वीर लगाते हैं। 5 गारंटी की बात करते हैं चौथी गारंटी के बाद भूल जाते हैं।वादे निभाते नहीं है। यह कांग्रेस का चरित्र है। यह उनकी सोच है। इनके हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और हैं। कहने के और कुछ करने के और, इनकी सोच अपने ढंग की है। भाजपा ने असम की संस्कृति भाषा की रक्षा की है। भाजपा शासनकाल के दौरान असम में हुए विकास कार्यों की उपलब्धि गिनाते कहा यह सब बातें जनता को ध्यान में रखना चाहिए। किसान सम्मान योजना फसल बीमा योजना सॉइल हेल्थ कार्ड अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया। जिसमें किसानों की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा मैं स्वास्थ्य मंत्री रहा आयुष्मान भारत से 50 करोड़ लोगों को लाभ मिला।
रंजीत दत्ता ने इलाकों को एक अलग पहचान दी है। सड़क बिजली पानी पहुंचाने का काम किया। इंजीनियरिंग कॉलेज लाने का काम भी हुआ। इसलिए मैं निवेदन करता हूं कि मोदी जी के हाथ मजबूत करना है अगर बीजेपी की सरकार लानी है असम में रंजीत दत्ता को फिर से विधानसभा में भेजना। अगर लटकना भटकना अटकना चाहते हो तो कांग्रेस पार्टी है, अगर समाधान चाहते हो विकास चाहते हो अगर अपने आप को साबित करके समृद्धि चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी कमल का निशान ध्यान रखें। जो बातें हमने कही है वह हमारी सरकार ने करके दिया है। इसलिए मैं चर्चा कर रहा हूं और सारी बातें रख रहा हूं। असम की पहचान को हमको बनाए रखना है यहां का विकास करना है और इस विकास को आगे बढ़ाने में आप सब का आशीर्वाद मिलेगा यह मुझे विश्वास है।
इस दौरान मंच पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव असम प्रभारी विजेन्द्र पंडा, तेजपुर लोकसभा सांसद पल्लव लोचन दास, राज्यसभा संसद विधानसभा प्रत्याशी रंजीत दत्ता ,प्रभारी विधानसभा वीरेंद्र साहू ,नवीन पवार उपस्थित रहे।