November 22, 2024

36 किलो गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को कुरूद पुलिस ने पकड़ा पर फोटो सेशन में आरोपी तो छोड़ो पुलिसवाले भी भूले कोरोना के नियम? आज ही हुआ है यहां कोरोना ब्लास्ट


दादू सिन्हा, धमतरी।
सोमवार को कुरुद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर का एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा। मिर्ज़ापुर का युवक अपनी बाइक में उड़ीसा से गांजा खरीद कर रायपुर की ओर तस्करी कर रहा था, जिसकी जानकारी कुरुद पुलिस को लगते ही पुलिस एक्शन मोड में आकर युवक को गिरफ्तार कर लिया, तलाशी में युवक की बाइक में रखी बोरी में लगभग 36 किलो गांजा बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के मिर्ज़ापुर का युवक राकेश प्रजापति अपनी बाइक प्लेटिना CG 11 AC 3966 से गांजा की तस्करी कर रहा था जिसकी जानकारी पर कुरुद पुलिस ने आरोपी राकेश प्रजापति को लगभग 36 किलो गांजा जिसकी कीमत 2 लाख से ज़्यादा है, साथ में बाइक को जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

फ़ोटो सेशन में बड़ी चूक, कोरोना ब्लास्ट के बाद भी किसी ने नही लगाया मास्क, तस्वीर वायरल
गांजा तस्कर को पकड़कर पुलिस ने उपलब्धि तो हासिल कर ली लेकिन उसी आरोपी के साथ फोटो सेशन करवाते हुए मास्क न लगाने व दुरी नही बनाने की चूक से पुलिस की छवि भी खराब हो गई। क्योंकि इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में आज कोरोना ब्लास्ट हुआ है। ग्राम करगा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ऐसे समय में पुलिस को खुद भी मास्क लगाकर दूसरों को प्रेरित करना चाहिए। लेकिन उल्टा नजारा देखने को मिला। आरोपी के साथ फोटो सेशन की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। लोग कह रहे पुलिस वाले भइया लोग तो मास्क नही ही नही पहने हैं, ये गलत बात है, एक तरफ पुलिस ही बिना मास्क वालो को समझाइश दे रही है, चालान तक काट रही है, और दूसरी तरफ खुद ही बिना मास्क के काम कर रही है, वैसे भी कुरुद के ही करगा में एक साथ 53 केस मिले है ऐसे में तो कुरुद पुलिस को और भी ज्यादा सख्त होना चाहिए, और ऐसा नही है तो पुलिस की तमाम कार्रवाई में, निर्देशन, मार्गदर्शन, और नेतृत्व देने वाले आला अफसरों को इस मामले में भी निर्देशन, मार्गदर्शन और नेतृत्व वाला रोल निभाना चाहिए। अंत में हमारा भी एक सवाल है?क्या बिना मास्क, बिना डिस्टेंसिंग ड्यूटी करने वाले वीर बहादुर पराक्रमी कुरुद पुलिस की इस टीम पर कोई कार्रवाई होगी…???

You cannot copy content of this page