November 22, 2024

अगर रखे है घर या जेब में बटंची चाकू, तो होली के पहले थाने में कर दें जमा,नही तो होगी कड़ी कार्रवाई

दादू सिन्हा धमतरी / धमतरी त्यौहार पर हो रही घटनाओं की समीक्षा करने पर यह प्रकाश में आया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर कर बटंची चाकू मंगवाया जा रहा है, ऐसे लोगों द्वारा नशापान की स्थिति में विवाद कर घटना कारित कर रहे हैं,ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है, होली त्यौहार शांति एवं सौहार्द्रमय वातावरण में मनाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सूचना तंत्र मजबूत करते हुए असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर विशेष निगाह रखने सख्त निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल ने थाना क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन सामग्री सप्लाई करने वाले लोगों से संपर्क कर आवश्यक हिदायत दिया गया है, साथ ही बटंची चाकू जैसे सामानों की ऑनलाइन खरीदी व सप्लाई पर सतत निगाह रखी जा रही है, थाना प्रभारी कोतवाली ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अथवा उनके परिजन द्वारा ऐसी सूचना स्वयं दी जाती है कि उनके अथवा उनके बच्चे द्वारा ऑनलाइन बटंची चाकू मंगवाया गया है तथा उसे थाना में जमा किया जाता है तो उन्हें समझाइश देकर अवसर देते हुए कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी,

यदि पुलिस को किसी भी व्यक्ति के द्वारा बटंची चाकू मंगवाए जाने की सूचना अथवा उसके पास बटंची चाकू रखे पाए जाने की स्थिति में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगाें के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। ऐसे ही कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक परिजन द्वारा अपने नाबालिग पुत्र के साथ थाना आकर उनके पुत्र द्वारा ऑनलाइन मंगाए गए बटंची चाकू को थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र पर निगाह रखने निवेदन किया गया, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा उन्हें समझाइश देते हुए सकुशल रुखसत किया गया,
रंगों का त्योहार होली शांति, सद्भाव व सौहार्द्रमय वातावरण में मनाए जाने हेतु धमतरी पुलिस अपील करती है कि ऑनलाइन बटंची चाकू जैसे वस्तुएं के क्रय/सप्लाई करने की स्थिति में स्वयं थाना आकर सूचित करते हुए बटंची चाकू जमा करें अन्यथा किसी भी प्रकार से संलिप्तता पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

You cannot copy content of this page