अर्जुंदा संकुल में हुआ अंगना मा शिक्षा कार्यशाला, माताओं ने बच्चों को पढ़ाया और किया आकलन
अर्जुंदा। नगर पंचायत अर्जुंदा संकुल में अंगना मा शिक्षा कार्यशाला का आयोजन सोमवार को हुआ। जिसमें सभी माताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम में बच्चों के विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों से अपने बच्चों का स्वयं आकलन किया। इस दौरान घरेलू चीजों के जरिए बच्चों को विभिन्न गतिविधियां कराई गई और उन चीजों की पहचान भी करवाई गई। बच्चों को पढ़ाने के लिए उनकी माताएं शिक्षक बनी नजर आई।
छोटे बच्चों में इस कार्यशाला से काफी उत्साह बढ़ा और वह घर पर ही घरेलू सामग्री के जरिए पढ़ने को लेकर प्रोत्साहित हुए। विगत दिनों यहां संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया था। जिसमें बॉयज अर्जुंदा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षिका पुष्पा चौधरी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की नई योजना अंगना मा शिक्षा को हर घर की महिलाओं, माताओं तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ताकि बच्चों को माताएं घर पर काफी कुछ सिखा सके। जो चीजें स्कूल में नहीं पढ़ पाते वह कम से कम घर में ही सिख सकेंगे तो इससे बच्चों का बौद्धिक विकास भी तेजी से होगा और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सरकार ने यह अभियान शुरू किया है।