BREAKING- आशिक 420 – प्यार का नाटक कर लड़की से 5.50 लाख वसूलने वाले दल्ली के युवक को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, पढ़िए क्या-क्या हुई जब्ती, कितने रुपए बरामद? वसूली के पैसों से स्विफ्ट कार तक खरीदी थी,,,,
आरोपी द्वारा प्रेम करने का नाटक करते हुए, प्रार्थिया को विगत एक साल से विश्वास में लेकर, प्यार करता हूं बोलकर अपने आपको बीमार बताकर महिला से 3,60,000 रूपये नगदी रकम लिया।
पीड़ित महिला द्वारा दिये हुए नगदी रकम का वापस मांगने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया का गंदी तस्वीर इंटरनेट एवं सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पुनः 1,90,000 कुल 5,50,000/-रूपये एवं प्रार्थिया के सोना के आभूषण को ब्लैकमेल कर प्राप्त किया।
गिरफ्तार आरोपी द्वारा प्रार्थिया से लिये गये सोने का आभूषण कीमत 50,000 रूपये को आईसीआईसीआई बैंक में गिरवी रखा गया था जिसे बैंक के लॉकर से बरामद किया गया है।
प्रार्थिया से लिये नगदी रकम में से 4,50000 रूपये से खरीदे गये स्वीफ्ट डिजायर कार की जप्ती की जावेगी।
बालोद/दल्लीराजहरा – दल्ली राजहरा में प्रेम जाल में फंसाकर लड़की की अश्लील वीडियो बनाना फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर 5.50 लाख रुपए की वसूली के मामले में आरोपी युवक आकश उर्फ़ गोल्डी जायसवाल को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे रुपए की जब्ती की कार्रवाई की गई. मामले का विवरण इस प्रकार है कि एक प्रािर्थया द्वारा थाना राजहरा आकर लिखित आवेदन देकर प्रस्तुत किया कि आकाश जायसवाल उर्फ गोल्डी के द्वारा उसे विश्वास में लेकर फोन से बातकर नजदीकियां बढ़ाकर प्रेम प्रसंग हो जाना तथा आकाश जायसवाल द्वारा अपने आपको बीमार होना बताकर, प्रार्थिया से नगदी रकम 3,60,000 रूपये ले लिया था। जिसे प्रार्थिया द्वारा मांगने पर आकाश जायसवाल द्वारा विडियो काल के दौरान प्रार्थिया का आपत्तिजनक तस्वीर लेकर पीड़िता को धमकी देने लगा कि मैं दिये हुये रकम का वापस नहीं करूंगा, मुुझे और पैसा दो नही तो तुम्हारे फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दुंगा। इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया तथा गंदी-गंदी गाली गलौच कर प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर आरोपी द्वारा पुनः 1,90,000/-रूपये एवं दो कान का सोने का झुमका ले लिया। कुल 5,50,000/-रूपये नगदी रकम प्रार्थिया से आरोपी ने लिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर से थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 93/2021 धारा 294,506,386 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.
ये सब हुआ जब्ती
आरोपी के कब्जे से प्रार्थिया द्वारा दिये गये दो सोने का झुमका को आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से बरामद किया गया है एवं उसके बैंक एकाउंट को सीज किया गया है। प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर नगदी रकम से खरीदे गये एक स्वीफ्ट डिजायर कार कीमत 4,50,000 रूपये की शीघ्र जप्ती कार्यवाही की जाएगी.
इनकी रही भूमिका
आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी राजहरा, सउनि. धरम भुआर्य, प्र.आर. हरिशंकर सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र देशमुख, संजय चेलक, संजीत विश्वास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी:- आकाश जायसवाल उर्फ गोल्डी पिता अशोक जायसवाल उम्र 23 साल साकिन वार्ड नंबर 24 राजहरा थाना राजहरा का रहने वाला है जिसके खिलाफ थाने में अपराध क्रमांक 93/2021 धारा 294,506,386 भादवि का केस दर्ज था.
घटना से संबंधित पहली खबर यहां हेडिंग क्लिक कर पढ़ें